Jharkhand Road Accident: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई. दोनों ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) में पढ़ते थे. बताया जा रहा है कि एक मालवाहक वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दोनों स्टूडेंट्स की जान चली गई. दोनों मृतकों की पहचान छात्रा ऐश्वर्या और छात्र देवदास मंडल के रूप में हुई है. दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी थे जो कि एक साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. फिलहाल, इस दुखद घटना के बारे मेंउनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना रांची से डालटनगंज की तरफ जाने वाले हाइवे पर मांडर थाना क्षेत्र में मलटोटी पुल के पास घटी है. बताया गया कि छात्र-छात्रा एक बाइक पर यूनिवर्सिटी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल डाला. दोनों की घटनास्थल पर ही जान चली गई. बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इधर, इस टक्कर मारने के बाद मालवाहक वाहन के चालक-खलासी मौके से फरार हो गए.
ये है दोनों की पहचान
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि मृतका ऐश्वर्या पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली थी. वह जियो इन्फॉर्मेटिक्स में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी. साथ ही छात्र देवदास पश्चिम बंगाल के सुंदरबन का निवासी था और वह पीएचडी कर रहा था. दोनों मांडर के पास किराए के मकान में रहते थे.
छात्रों में दिखा आक्रोश
इस मामले को लेकर मांडर के थाना प्रभारी राहुल कुमार ने मीडिया को बताया कि इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए और उन्होंने इसे लेकर काफी हंगामा किया. हालांकि, बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Assembly-Bye Poll: वोटिंग खत्म, मिल्कीपुर में 65.35 और इरोड में 64.02 फीसदी मतदान