Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टी का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित पिस्टल, हथियार बनाने के औजार सहित कई मशीनों की भी बरामदगी हुई है. इतना ही नहीं 10 नई पिस्टल, लोहे के सांचे, ड्रिलिंग मशीन, जनरेटर समेत कई औजारों की जब्ती की है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जमुआ थाना क्षेत्र का है. पुलिस को पिछले कुछ महीनों से चपरियामो गांव में हथियारों के अवैध निर्माण की सूचना मिल रही थी. इसके बाद शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर इस मिनी गन फैक्ट्री को भंडाफोड़ किया. पूरी पड़ताल में सामने आया कि इस फैक्ट्री एक नवनिर्मित भवन में संचालन किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: भाषा विवाद पर मारपीट मामले में मचा बवाल, गाड़ियों पर पोती कालिख, बस सेवा भी सस्पेंड
पूछताछ में किए खुलासे
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि हथियारों को बिहार और बंगाल में तस्करी करने की योजना थी. गिरिडीह एसपी विमल कुमार के अनुसार पिछले दो महीनों से यहां हथियार असेंबल किए जा रहे थे और अब तक कई हथियार तस्करों को बेचे भी जा चुके हैं. फिलहाल, पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन-किन लोगों तक ये हथियार पहुंचाए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
बड़े गिरोह का पर्दाफाश
अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमारी को गिरिडीह पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. एसपी का कहना है कि इससे अवैध हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. वहीं अब गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: समस्तीपुर में तीन बच्चों के शव कुएं मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने मां को हिरासत में लिया
यह भी पढ़ें: UP News: बलिया में पकड़े गये फर्जी स्वास्थ्यकर्मी, सीएमओ की जांच में खुलासा, 15 के खिलाफ FIR दर्ज