Jharkhand Crime News: झारखंड में करीब ढाई साल बाद हुई उग्रवादी घटना, ट्रैक्टर और पिकअप को फूंक डाला

Jharkhand Crime News: झारखंड से लंबे वक्त बाद कोई उग्रवादी घटना सामने आई है. करीब ढाई साल बाद उग्रवादियों ने एक गांव में आतंक मचाया और ट्रैक्टर पिकअप में आग लगा दी.

Jharkhand Crime News: झारखंड से लंबे वक्त बाद कोई उग्रवादी घटना सामने आई है. करीब ढाई साल बाद उग्रवादियों ने एक गांव में आतंक मचाया और ट्रैक्टर पिकअप में आग लगा दी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Maoist Burned Tractor and Pickup in Jharkhand Crime News

Jharkhand Crime News (AI)

Jharkhand Crime News: झारखंड में लंबे वक्त के बाद उग्रवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने जिले में फिर से उत्पात मचाया है. बुधवार देर रात माओवादियों ने लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में हथियारबंद माओवादी दस्ते ने हंगामा मचाया है. 

Advertisment

Jharkhand Crime News: अब जानें क्या है पूरा मामला

इस दौरान, उग्रवादियों ने गांव में खड़े एक ट्रैक्टर और पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया है. साथ ही उन्होंने दो घरों में ताला भी लगा दिया है. सूत्रों के अनुसार, माओवादी संतन गंझू की खोद में गांव आए थे. वे घर नहीं मिले तो उग्रवादी गुस्सा गए. इसलिए उन्होंने गुस्से में संतन के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर और पिकअप में आग लगा दी. उन्होंने गांव में अपनी दहशत फैलाने के लिए संतन के साथ-साथ एक और व्यक्ति के घर में ताला लगा दिया. 

झारखंड की ये खबर भी पढ़ें- Jharkhand: कितनी संपत्ति छोड़ गये रामदास सोरेन, कब शुरू हुआ था उनका राजनीतिक करियर

Jharkhand Crime News: 30-40 उग्रावादी हथियारों सहित गांव में घुसे

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 30 से 40 उग्रवादी हथियारों से लैस होकर गांव में घुसे थे. उग्रवादियों के डर से ग्रामीणों ने खुद को घरों में ही कैद कर लिया था. पुलिस का कहना है कि हमें जैसे ही घटना की जानकारी मिली है, वैसे ही हमारी टीम मौके के लिए रवाना हो गई. 

झारखंड की ये खबर भी पढ़ें- झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा ढेर

Jharkhand Crime News: पुलिस ने शुरू की जांच, उग्रवाजियों की धड़पकड़ शुरू

बता दें, करीब ढाई साल बाद उग्रावादियों ने जिले में ऐसी घटना को अंजाम दिया है. उग्रवादी घटना के वजह से पूरे इलाके में शांति छाई हुई है. क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है. आसपास के गांव के लोग डरे हुए हैं. सुरक्षा की मांग की जा रही है. मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और उग्रवादियों की तलाश शुरू कर दी है. 

झारखंड की ये खबर भी पढ़ें- Jharkhand HC: झारखंड हाईकोर्ट का ट्रैफिक नियमों पर कड़ा रुख, इन बातों का रखना होगा ध्यान, होगा तुरंत एक्शन

झारखंड की ये खबर भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: अभी करें चेक, खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर, रक्षाबंधन से पहले भर गई महिलाओं की झोली

Jharkhand crime news jharkhand-news Crime news Jharkhand
Advertisment