Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाओं के खाते में ₹2500 की राशि ट्रांसफर की गई. यह राशि जून महीने की किस्त के रूप में भेजी गई है. इससे पहले 10 जुलाई को मई माह की राशि भी महिलाओं को मिल चुकी है, जिससे उन्हें एक ही महीने में दो बार 2500-2500 रुपये की सौगात मिली है.
महिलाओं को जुलाई में मिली दोहरी सौगात
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई को मई की राशि ट्रांसफर की गई थी, जबकि 31 जुलाई को जून की किस्त लाभुक महिलाओं के खाते में पहुंची. ऐसे में जुलाई महीने में दो बार राशि मिलने से महिलाओं में खासा उत्साह है. बैंक शाखाओं और एटीएम पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं.
योजना की राशि बढ़ाकर की गई ₹2500
मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत में सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता देती थी. लेकिन राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए इस राशि में बड़ा इजाफा किया है. अब लाभुक महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सहायता राशि दी जा रही है.
18 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिल रहा लाभ
इस योजना का लाभ केवल 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को ही दिया जाता है. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना है.
यह भी पढ़ें: CM Soren देवघर को देंगे सौगात, सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास
खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया जारी
राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि लाभुकों के खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया लगातार जारी है. जिन महिलाओं को अब तक भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें भी जल्द ही पैसे मिल जाएंगे. मंईयां सम्मान योजना के तहत जुलाई महीने में दो बार ₹2500 की किस्त मिलने से महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana : तुरंत निपटा लें ये काम, आने लगेंगे मैया सम्मान योजना के 7500 रुपये
यह भी पढ़ें: Maiya Samman Yojna: जानिए किस दिन आएगा आपके अकाउंट में पैसा, आया बड़ा अपडेट