Maiya Samman Yojna: 'मंईयां सम्मान योजना' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नए साल से पहले हेमंत सरकार प्रदेश की महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर करने जा रहे हैं. इसे लेकर तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. राज्य सरकार इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.
'मंईयां सम्मान योजना' को लेकर बड़ी अपडेट
बता दें कि पिछले साल राखी में इस योजना की शुरुआत की गई थी. योजना की शुरुआत तो 1000 रुपये से हुई थी, जिसे अब बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हेमंत सरकार ने बढ़ी हुई राशि की घोषणा की थी. कहीं ना कहीं हेमंत सरकार की सत्ता वापसी में इस योजना की भी अहम भूमिका रही है.
क्रिसमस से पहले सभी के खाते में आएंगे 2500 रुपये
बता दें कि झारखंड में महिला वोटर्स की बड़ी संख्या है. हेमंत सरकार की इस योजना के बाद महिला वोटर्स ने हेमंत सरकार पर अपना भरोसा जताया. 53 लाख 64 हजार महिलाओं के खाते में 6400 करोड़ रुपये की राशि आंवटित की जाएगी. बढ़ी हुई राशि के तहत राज्य सरकार ने सभी जिलों में पैसे आवंटित कर दिए हैं. साथ ही जिला अध्यक्षों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वह बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं-बहनों के बीच पैसों को वितरित करें.
यह भी पढ़ें- DND फ्लाईवे पर जारी रहेगी टोल वसूली पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अपील, लागू रहेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
6400 करोड़ रुपये की राशि आंवटित की जाएगी
इसे लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जैसे ही महिलाओं के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इसकी सूचना उन्हें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी मैसेज के जरिए दी जाएगी. मैसेज को लेकर भी राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ का एसएमएस पैक खरीदा है. राजधानी रांची में इसे लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.
18-50 साल तक की महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, हेमंत सरकार क्रिसमस से पहले 22 या 23 दिसंबर तक महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकती है. इस योजना के तहत 18-50 साल तक की महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया एलायंस ने भारी बहुमत से जीत हासिल की. प्रदेश के कुल 81 सीटों में से इंडिया एलायंस ने 56 सीटों पर जीत हासिल की.