झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा ढेर

Jharkhand Encounter: झारखंड और छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इस बीच सुरक्षा बलों ने झारखंड के गुमला में 15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया.

Jharkhand Encounter: झारखंड और छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इस बीच सुरक्षा बलों ने झारखंड के गुमला में 15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jharkhand Encounter 6 August

15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर Photograph: (Social Media)

Jharkhand Encounter: झारखंड में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया. मुठभेड़ में मारा गया नक्सली प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का शीर्ष  नक्सली था. जिसका नाम मार्टिन केरकेट्टा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है.

Advertisment

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाया अभियान

इस मुठभेड़ के बारे में गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के पूर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सुरक्षा बलों को कामडारा इलाके में उसकी मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान उसने अपने साथियों के साथ सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया. मारे गए नक्सली के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है. फिलहाल सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

गुमला में 26 जुलाई को मारे गए थे तीन नक्सली

बता दें कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने 26 जुलाई को भी गुमला जिले में मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया था. ये तीनों नक्सली प्रतिबंधित संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) से जुड़े हुए थे. इस अभियान में गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर के जवानों ने भाग लिया था. नक्सलियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. तभी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से एक AK-47 और दो इंसास राइफलें बरामद की थी. इस दौरान कुछ नक्सली फरार हो गए थे. जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Ground Report: उत्तरकाशी में कुदरत ने मचाई भारी तबाही, जानें अब कैसे हैं वहां के हालात

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

jharkhand-news-in-hindi Naxal Encounter jharkhand encounter encounter in jharkhand
      
Advertisment