Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई. हादसे में चार लोगों की जान चली गई. जबकि कई घर और होटल तबाह हो गए. घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहत बचाव कर्मियों ने 130 लोगों की जान बचा ली. फिलहाल उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में न्यूज नेशन की टीम उत्तरकाशी के उस धराली इलाके में पहुंची जहां मंगलवार को कुदरत ने अपना रौद्र रूप दिखाया और तबाही मचा दी.
उत्तरकाशी में अब कैसे हैं हालात?
तबाही इतनी जबरदस्त है कि पूरा देश इस पर दुख मना रहा है. लेकिन अभी वहां पर फिलहाल ताजा क्या हालात हैं? देखिए मैं अपने दर्शकों को इस बात के लिए अपडेट कर देता हूं कि जहां यह धरना यह जो धराली गांव में जो आपदा आई है कल तो जहां बहुत सारे लोग मिसिंग भी हैं और तो वहां मैं इस समय उत्तरकाशी से आगे भटवाड़ी के पास हूं और मैं न्यूज़ स्टेट न्यूज़ नेशन की टीम यहां पर सुबह तकरीबन 4:00 बजे से खड़ी है.
सैलाब में बह गई 150 मीटर सड़क
भटवाड़ी के ठीक आगे 150 मीटर की पूरी रोड वाश आउट हो गई है. भागीरथी में चली गई है. भागीरथी नदी पूरे उफ़ान पर है और कल दोपहर बाद से डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट समेत तमाम आला अफसर वहां जाने की कोशिश कर रहे हैं कि आपदा स्थल पर जाकर यह देख लिया जाए कितना नुकसान हुआ है. लेकिन ना एसडीआरएफ जा पा रही है ना पुलिस जा पा रही है ना मजिस्ट्रेट ना डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सब भटवाड़ी में रुके हुए हैं. आसपास कहीं जहां-जहां भी गेस्ट हाउस है.
आगे की सड़क पूरी टूट गई है. आईटीबीपी के जवान उनकी गाड़ियां भी वो भी वापस लौट आई हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने उत्तरकाशी समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, अल्मोडा समेत राज्य के कई जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: कर्तव्य भवन में शिफ्ट होंगे गृह-विदेश समेत कई बड़े मंत्रालय, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम