Central Vista Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए कर्तव्य भवन का बुधवार को उद्घाटन कर दिया. जिसका निर्माण कर्तव्य पथ पर किया गया है. इसके साथ ही देश के एक नया पॉवर सेंटर मिलने जा रहा है. क्योंकि फिलहाल दिल्ली के अलग-अलग भवनों में बिखरे केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग इसी भवन में शिफ्ट कर दिए जाएंगे. बता दें कि सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत केंद्रीय मंत्रालयों के साथ अन्य विभागों के लिए इसी तरह के कुल 10 भवनों का निर्माण किया जाना है.
तीन भवन बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
बता दें कि इस योजना के तहत फिलहाल तीन भवन बनकर तैयार हैं. जिसका बुधवार को पीएम मोदी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 अगस्त, 2025) को दोपहर करीब सवा बारह बजे कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी शाम 6 बजे कर्तव्य पथ पर एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें सभी मंत्रालयों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे.
बनकर तैयार हुआ कर्तव्य भवन-3
इससे पहले मंगलवार को शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नवनिर्मित कर्तव्य भवन-3 के सभागार में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगले महीने तक कर्तव्य भवन-1 और कर्तव्य भवन-2 भी बनकर तैयार हो जाएंगे. इन दोनों भवनों का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है.
अप्रैल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएंगे बाकी सात भवन
इस परियोजना के तहत बनाए जा रहे अन्य सात भवन भी अप्रैल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. इन्ही भवनों से भारत सरकार के सभी बड़े मंत्रालयों का संचालन होगा. इन भवनों की खास बात ये है कि इन्हें तकनीक, सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है. इसके साथ ही पूरे भवन की निगरानी एक कमांड सीसीटीवी सेंटर से की जाएगी. इसी सेंटर से पूरे परिसर और उसके अंदर के गलियारों पर पैनी नजर रखी जाएगी. बता दें कि इस भवन को पहले कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (CCA) नाम दिया गया था. लेकिन इसे बाद में बदलकर कर्तव्य भवन कर दिया गया. इस इमारत को मेट्रो लाइन से जोड़ने के लिए इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से एक नई लाइन बनाने का प्रस्ताव किया गया है.
ये भी पढ़ें: अब भारतीय प्लेयर्स की मनमानी होगी बंद, इस बात को लेकर BCCI हुआ सख्त, लागू करेगा नया नियम
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: 34 सेकंड में पूरा गांव बहा ले गया मलबा, हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी