भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी की. अब इस सीरीज के बाद बीसीसीआई एक नया और कड़ा नियम लागू कर सकती है. गौतम गंभीर जब से टीम भारतीय टीम का हेड कोच बने हैं. तब से उन्होंने टीम इंडिया में स्टार कल्चर का विरोध किया है. BCCI पहले ही खिलाड़ियों के फैमिली मेंबर्स को साथ में रखने पर रोक दिया था. अब रिपोर्ट की माने तो BCCI अब खिलाड़ी पर मर्ची से मैच चुनने पर बैन लगा सकती है.
क्या है BCCI का नया नियम?
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी, हेड कोच गौतम गंभीर और मैनेजमेंट के अलावा अन्य अधिकारी इस बात से सहमत हैं कि ऐसा नियम बनाएं जाएं, जिससे खिलाड़ी अपनी मर्जी से मैच का चुनाव नहीं कर पाएं. अक्सर देखा गया है कि वर्कलोड का हवाला देकर खिलाड़ी सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लेते हैं. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि इस नियन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और जल्द खिलाड़ियों को इस बारे में मैसेज भेज दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को विशेष रूप से इस नियम का पालन करना होगा. उन्हें कड़ा संदेश भेजा जाएगा कि उनके मर्जी के मुताबिक मैच चुनने का कल्चर आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि वर्कलोड को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए फैसले लिए जाएंगे.
मोहम्मद सिराज ने वर्कलोड को किया दरकिनार
मोहम्मद सिराज ने भारत-इंग्लैंड सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में कुल 185.3 ओवर गेंदबाजी की. इसके अलावा सिराज ने घंटो फील्डिंग भी की. तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने बाद में आकर बल्लेबाजी भी की थी. इसके अलावा वो नियमित नेट्स में प्रैक्टिस करते रहे. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी फिटनेस संबंधी समस्याओं के बावजूद लंबे-लंबे स्पेल डाले. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने वर्कलोड दरकिनार किया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ Team India के लिए कौन बना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज? जडेजा ने बेटे बोलकर दिया अवॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'बॉउंड्री काउंट से Team India ने जीती सीरीज', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं लिए इंग्लैंड के मजे, मीम्स हुआ वायरल