/newsnation/media/media_files/2025/08/05/ind-vs-eng-2025-08-05-16-06-08.jpg)
IND vs ENG Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराया. इस जीत पर पूर्व भारतीय वसीम जाफर क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर कई मजेदार पोस्ट और मीम शेयर किए.
IND vs ENG Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भारी पड़े. इन दोनों भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी में इंग्लैंड से जीत को छिन लिया और टीम इंडिया को सिर्फ 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई. हैरी ब्रूक और जो रूट जब खेल रहे थे तब इंग्लैंड के फैंस और पूर्व क्रिकेट सोशल मीडिया पर जीत का जश्न मनाने लग गए थे.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को चिढ़ाते हुए पोस्ट किया और लिखा, "आफ्टरनून, आशा है आप ठीक हों." लेकिन वॉन को क्या पता था कि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड इस जीती हुई बाजी को पूरी तरह से पलट देंगे उन्हें इस पोस्ट के लिए शर्मिंदा होना पड़ेगा.
भारत के जीत के बाद माइकल वॉन के मजे लेते हुए हुए वसीम जाफर ने एक पोस्ट में लिखा, "सीरीज को ड्रा पर समाप्त हुई, लेकिन सबसे ज्यादा बॉउंड्री लगाने के मामले में भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जीत चुका है." बता दें कि इंग्लैंड ने अपना पहला ODI वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉउंड्री काउंट के आधार पर ही जीता था.
Series drawn but India take the Anderson-Tendulkar Trophy on boundary count @MichaelVaughan 😜 #ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
माइकल वॉन ने वसीम जाफर को चिढ़ाने के लिए जो पोस्ट किया था, जीत के बाद जाफर ने उसी का रीप्ले देते हुए लिखा, "बैज पर लेटकर गेंद का आनंद ले रहा हूं. आप कैसे हैं माइकल वॉन." वसीम जाफर ने टीम इंडिया के जीत पर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम भी शेयर किए.
Lying on a Baz having a ball, how about you @MichaelVaughan 😆 #ENGvIND https://t.co/HhaoGLXx4M pic.twitter.com/xERlee5Kzc
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
Mohd Siraj to Bazball this series 😆 #ENGvIND pic.twitter.com/SZMr28QDqZ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
England going for the Ashes tour after drawing vs India at home #ENGvIND pic.twitter.com/KkQBDSqQmz
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
मोहम्मद सिराज ने ओवल में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट चटकाए. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट हॉल लिया. ऐसे में उन्हें ओवल टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं भारत से शुभमन गिल और इंग्लैंड से हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: कौन है मोहम्मद सिराज का प्यार? ओवल टेस्ट के हीरो ने खुद बताया
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज ड्रॉ कराने के लिए मोहम्मद सिराज को BCCI से मिलेगा स्पेशल 'बोनस', रकम होगी इतनी