IND vs ENG: सीरीज ड्रॉ कराने के लिए मोहम्मद सिराज को BCCI से मिलेगा स्पेशल 'बोनस', रकम होगी इतनी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज को शानदार प्रदर्शन से लिए MOM चुना गया. अब उन्हें BCCI से बोनस भी मिलेगा.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज को शानदार प्रदर्शन से लिए MOM चुना गया. अब उन्हें BCCI से बोनस भी मिलेगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mohammed siraj got special 5 lakh bonus from bcci to get fifer in ind vs eng oval test

mohammed siraj got special 5 lakh bonus from bcci to get fifer in ind vs eng oval test Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने रोमांचक अंदाज में 6 रन से जीत दर्ज की और सीरीज को ड्रॉ कराया. आखिरी मैच में फाइफर लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शानदार प्रदर्शन के लिए अब बीसीसीआई मियां भाई को स्पेशल बोनस भी देने वाली है, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.

Advertisment

सिराज को मिलेगा BCCI से स्पेशल बोनस

इंग्लैंड के साथ खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट चटकाए और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से तेज गेंदबाज को खास बोनस मिलने वाला है. दरअसल,  BCCI हर एक टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए की मैच फीस देती है. ऐसे में सिराज को भी ओवल टेस्ट में ये पैसे मिलेंगे.

मगर, इसके साथ-साथ सिराज को बीसीसीआई की ओर से एक्स्ट्रा 5 लाख रुपए भी दिए जाएंगे, क्योंकि बीसीसीआई 5 विकेट या इससे अधिक विकेट लेने वाले को मैच फीस के साथ-साथ 5 लाख रुपये बोनस के रूप में देती है.

मोहम्मद सिराज ने किया कमाल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया. वह इस सीरीज में एकलौते भारतीय बॉलर रहे, जिन्होंने सभी 5 मैच खेले. उन्होंने खेले गए 5 मैचों में 32.43 के औसत से 23 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक बार फोर विकेट हॉल और 2 बार फाइव विकेट हॉल लिया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर है इस भारतीय का नाम

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हुई ड्रॉ, अब कौन रखेगा ट्रॉफी?

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment