IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हुई ड्रॉ, अब कौन रखेगा ट्रॉफी?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ हो गई है. आइए जानते हैं कि एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के ड्रॉ होने के बाद ट्रॉफी किसके पास रहेगी?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ हो गई है. आइए जानते हैं कि एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के ड्रॉ होने के बाद ट्रॉफी किसके पास रहेगी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs eng anderson tendulkar series draw now which team take trophy here is who and why

ind vs eng anderson tendulkar series draw now which team take trophy here is who and why Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई है. ओवल में खेले गए लीग के आखिरी मैच को भारत ने 6 रन से जीता और सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि सीरीज ड्रॉ होने के बाद अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी किसके पास रहने वाली है?

Advertisment

सीरीज ड्रॉ होने पर कौन रखेगा ट्रॉफी?

अगर आप भी सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि सीरीज ड्रॉ होने पर ट्रॉफी किसके पास रहने वाली है? तो आपको बता दें, ICC के नियम के मुताबिक, जब कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ होती है, तो ट्रॉफी उस टीम को दी जाती है, जिसने पिछली बार इस सीरीज को जीता हो. आपको बता दें, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का नाम पहले पदौदी ट्रॉफी था. पिछली बार भारत-इंग्लैंड के बीच जब ये टेस्ट सीरीज खेली गई थी, तब ये ड्रॉ पर खत्म हुई थी.

वहीं, उससे पहले 2018 में जब भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 4-1 से इंग्लैंड ने अपने नाम की थी. तब से ये ट्रॉफी इंग्लैंड के पास है. इसलिए अब एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के ड्रॉ होने के बाद ट्रॉफी इंग्लैंड के पास ही रहेगी.

2-2 से ड्रॉ हुई एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. फिर भारत ने बर्मिंघम में वापसी की थी और 336 रनों के बड़े अंतर से उस मैच को जीता था. फिर, मेजबानों ने वापसी की और लॉर्ड्स मैच जीता.

मैनचेस्टर में भारत ने मैच को ऐतिहासिक अंदाज में ड्रॉ कराया. फिर, सीरीज का आखिरी मैच आखिरी दिन पर भारत ने 6 रन से जीता और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा दिया. इंग्लैंड की धरती पर इस तरह युवा टीम का सीरीज ड्रॉ कराना वाकई अपने आप में ही एक बड़ी जीत है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सांसें रोक देने वाले ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया, Team India के लिए चमके सिराज और कृष्णा

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट के चौथे दिन सिराज ने वो किया, जो हर मैच में करते थे विराट कोहली, वायरल हुआ वीडियो

Team India sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment