/newsnation/media/media_files/2025/08/04/mohammed-siraj-pumped-crowd-during-ind-vs-eng-oval-test-day-4-video-viral-2025-08-04-10-57-26.jpg)
Mohammed siraj pumped crowd during ind vs eng oval test day 4 video viral Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच के दौरान अचानक मोहम्मद सिराज ने कुछ ऐसा किया, जिससे विराट कोहली की याद आ गई. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Mohammed siraj pumped crowd during ind vs eng oval test day 4 video viral Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज का 5वां टेस्ट मैच भी आखिरी दिन तक आ पहुंचा है. इंग्लैंड को जीतने के लिए 35 रन बनाने हैं और भारत को जीतने के लिए 4 विकेट लेने हैं. मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर फैंस को विराट कोहली की याद आ गई.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी बॉलिंग से तो टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद कर ही रहे हैं. मगर, साथ ही फील्डिंग के दौरान भी वह अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन, बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे सिराज ने क्राउड को चियर करने के लिए दोनों हाथों से इशारे किए.
उनके इस रिएक्शन को देखकर सभी को विराट कोहली की याद आ गई. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में भी लिखा है विराट कोहली स्टाइल. असल में, जब विराट मैदान पर उतरते, तो अक्सर उन्हें क्राउड को लाउडली चियर करने के लिए कहते देखा जाता था और अब उनकी जगह सिराज ये काम कर रहे हैं.
"Virat Kohli-style"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 3, 2025
Siraj calls on the crowd 🗣️ pic.twitter.com/vaIW5wjYS6
मोहम्मद सिराज के लिए इंग्लैंड के साथ खेली जा रही ये सीरीज कमाल की रही है. वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 36.85 के औसत से 20 विकेट झटके हैं. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया है. सिराज ने 26 ओवर फेंके, जिसमें 95 रन दिए और 2 विकेट भी लिए.
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की बात करें, तो भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेज करते हुए इंग्लिश टीम काफी करीब आ चुकी है. सीरीज का फैसला 5वें दिन होगा. एक ओर टीम इंडिया है, जिसे जीतने के लिए 4 विकेट की जरूरत है, तो वहीं इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 35 रन बनाने हैं. देखने वाली बात है कि कौन सी टीम यहां से मैच में बाजी मारती है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन क्या बारिश होगी? ओवल के मौसम पर आई बड़ी अपडेट