IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए 5वें दिन पर आ पहुंचा है. चौथे दिन आखिरी वक्त पर खराब मौसम के कारण समय से पहले ही डे कॉल्ड ऑफ हो गया, जिसके चलते मैच आखिरी दिन पर आ पहुंचा है. तो आइए जानते हैं कि क्या 5वें दिन मौसम साफ रहेगा या फिर बारिश होने की संभावना है.
ओवल टेस्ट के 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम?
IND vs ENG के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच का 5वां दिन निर्णायक होने वाला है. एक्यूवेदर के मुताबिक, लंदन में टेस्ट के 5वें दिन 4 अगस्त को बारिश की 60% संभावना जताई जा रही है. हालांकि, सुबह के समय बारिश की संभावना कम है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पहले ही घंटे में मैच का नतीजा आ सकता है.
बात अगर सेशन दर सेशन की करें तो पहले सेशन के दौरान बारिश की संभावना केवल 5 प्रतिशत है. जबकि दूसरे सेशन में यह 60 फीसदी तक है. जबकि दिन के आखिरी सेशन में बारिश की संभावना 22 से 27 प्रतिशत तक है. यह असंभव सा लगता है कि मैच दूसरे सेशन में जाए.
5वां दिन होगा निर्णायक
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में यदि भारत को सीरीज ड्रॉ करानी है, तो आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा. मगर, अब ये काम काफी मुश्किल दिख रहा है. एक ओर भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट लेने हैं, तो वहीं इंग्लैंड को 35 रन बनाने हैं और उनके पास 5वें दिन का पूरा वक्त है. ऐसे में यदि भारत को ये मैच जीतना है, तो यकीनन चमत्कार करना होगा, वरना मेजबान टीम मैच अपने नाम कर लेगी.
ये भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ना रोहित, ना ड्रेसिंग रूम, यशस्वी जायसवाल ने खास शख्स को दिया था फ्लाइंग किस, खुद किया खुलासा