/newsnation/media/media_files/2025/08/03/yashasvi-jaiswal-revealed-for-whom-he-did-a-special-celebration-after-century-in-ind-vs-eng-oval-test-2025-08-03-13-42-19.jpg)
Yashasvi Jaiswal revealed for whom he did a special celebration after century in ind vs eng oval test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट मैच के दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. अपनी सेंचुरी पूरी करने के बाद यशस्वी ने खास सेलिब्रेशन किया, जिसमें उन्होंने फ्लाइंग किस भी दी थी. अब उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर ये स्पेशल सेलिब्रेशन उन्होंने किया क्यों था?
यशस्वी जायसवाल का स्पेशल सेलिब्रेशन खूब वायरल
यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद उसे स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि यशस्वी ने पहले शतक बनाया, फिर अपना हेलमेट और ग्लव्स उतारकर जमीन पर रख दिए और ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर सेंचुरी सेलिब्रेट करने लगे. इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर फ्लाइंग किस दिया और फिर हाथ से हार्ट बनाकर अपना प्यार जाहिर किया.
📹 | Savouring the beauty of Jaiswal’s knock 🤌 #SonySportsNetwork#ENGvIND#NayaIndia#DhaakadIndia#TeamIndia#ExtraaaInnings | @ybj_19pic.twitter.com/EPl3BD576d
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा?
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया, तब उनका परिवार स्टैंड्स में मौजूद रहा. उन्होंने अपनी फैमिली के सामने बड़ी पारी खेली, जिसकी उन्हें काफी खुशी है.
अपने स्पेशल सेलिब्रेशन का राज खोलते हुए यशस्वी ने कहा, 'यह सेलिब्रेशन मेरी मां और पापा के लिए था. मेरा परिवार वहां था, मैं वास्तव में उत्साहित था और यह मेरे लिए बहुत इमोशनल था, वे यहां थे, पहली बार मुझे भारत के लिए खेलते हुए देख रहे थे और मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं अपने माता-पिता के सामने ऐसा कर सका.'
Yashasvi Jaiswal said "Celebration was for my mom & dad - my family was there, I was really excited & it was very emotional for me, they were here, first time watching me play for India & I really did well, I am so blessed that I could do infront of my parents". pic.twitter.com/GdTvpci58i
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या 374 रनों का टारगेट है काफी? ओवल के हाईएस्ट रन चेज को देखकर आप भी समझ जाएंगे
ये भी पढ़ें: 'भारत मेरा सेकेंड होम है', पाकिस्तान को हराने के बाद एबी डिविलियर्स ने दिया दिल जीतने वाला बयान