IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 374 रनों का टारगेट सेट किया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने 50/1 स्कोर बना लिया है. अब इंग्लैंड को जीतने के लिए 324 रन बनाने हैं और इधर भारत को जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैदान पर भारत द्वारा दिया गया 374 रनों का टारगेट काफी है या नहीं.
भारत ने इंग्लैंड को दिया है 374 रनों का लक्ष्य
भारत ने मेजबान टीम को 374 रनों का लक्ष्य दिया, जो एक अच्छा टारगेट है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम का एक विकेट गिर गया था और उनका स्कोर 50/1 हो गया है. यहां से जीतने के लिए भारत को 8 विकेट ही लेने हैं, क्योंकि क्रिस वोक्स रूल्ड आउट हो चुके हैं और बैटिंग करने नहीं आएंगे. वहीं, मेजबान टीम को अभी जीतने के लिए 324 रन बनाने होंगे. देखने वाली बात है कि कौन सी टीम बाजी मारती है.
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर हाईएस्ट रन चेज कितना है?
केनिंग्टन ओवल मैदान पर हाईएस्ट रन चेज के आंकड़ों पर गौर करें, तो चौथी पारी में अब तक इस मैदान पर जो सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ है, वो 263 था. इसे इंग्लैंड की टीम ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलतापूर्वक हासिल किया था. वहीं, 1963 में वेस्टइंडीज ने मेजबानों के खिलाफ 253 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया था.
सीरीज बराबर करना चाहेगी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में यदि भारतीय टीम ओवल टेस्ट मैच जीतने में सफल हुई, तो वो सीरीज को 2-2 से बराबर कर सकेगी. इसलिए शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरेगी. ये तो तय है कि मैच का नतीजा खेल के चौथे दिन आना संभव है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने बैग भरकर शुभमन गिल को दिए गिफ्ट, वीडियो में देखिए दिग्गज ने कैसे लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें: 'भारत मेरा सेकेंड होम है', पाकिस्तान को हराने के बाद एबी डिविलियर्स ने दिया दिल जीतने वाला बयान