/newsnation/media/media_files/2025/08/03/sunil-gavaskar-gave-special-gift-to-captain-shubman-gill-during-oval-test-video-viral-2025-08-03-12-15-58.jpg)
sunil gavaskar gave special gift to captain shubman gill during oval test video viral Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने ओवल टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल को एक खास तौहफा दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
sunil gavaskar gave special gift to captain shubman gill during oval test video viral Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारत ने 374 रनों का टारगेट दिया है, जिसे चेज करना मेजबानों के लिए आसान तो बिलकुल नहीं होने वाला है. वहीं, ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को खास तौहफा दिया है.
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 754 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी काफी खुश हुए और कैप्टन गिल को उन्होंने खास तौहफे दिए.
असलमें,ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जैसे ही खत्म हुआ, वैसे ही सुनील गावस्कर शुभमन गिल के पास आए और उन्होंने एक गिफ्ट से भरा बैग उन्हें दिया. गावस्कर ने उन्हें अपनी एक शर्ट दी जिसमें एसजी के अक्षर थे. इसके अलावा ऑटोग्राफ की गई कैप भी दी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैं ये कैप कुछ खास लोगों को ही देता हूं, जिससे ये तो साफ है कि पूर्व दिग्गज गिल से बहुत इम्प्रेस हैं. आपको बता दें, सुनील गावस्कर और शुभमन गिल दोनों के ही शुरुआती नाम के अक्षर SG होते हैं और गावस्कर ने भी यही बताया.
A wholesome moment between Shubman Gill & Sunil Gavaskar 😍#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @ShubmanGill pic.twitter.com/2wYhLiMCAR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के साथ खेली इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से दर्जनों रिकॉर्ड बनाए. लेकिन वह सुनील गावस्कर के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. असल में, एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 774 रन बनाए थे.
जबकि गिल ने इंग्लैंड के साथ सीरीज में 754 रन बनाए. यदि वह 21 रन और बना लेते, तो गावस्कर को पीछे छोड़ सकते थे, मगर ऐसा नहीं हुआ और महज 21 रनों से दिग्गज का महारिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया.
ये भी पढ़ें: 'भारत मेरा सेकेंड होम है', पाकिस्तान को हराने के बाद एबी डिविलियर्स ने दिया दिल जीतने वाला बयान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाशदीप के लिए अपनी पहली फिफ्टी से भी ज्यादा स्पेशल कुछ और था, खुद किया खुलासा