/newsnation/media/media_files/2025/08/03/akash-deep-on-his-first-fifty-days-more-special-was-playing-2-hours-on-the-morning-session-2025-08-03-11-31-48.jpg)
Akash Deep On His First Fifty days more special was playing 2 hours on the morning session Photograph: (social media)
Akashdeep On His First Fifty: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी करने आए और 66 रन की पारी खेलकर वापस लौटे. उनके इन रनों ने भारत को मैच में अपर हैंड दिया है. दिन का खेल खत्म होने के बाद आकाशदीप ने अपनी इस खास फिफ्टी पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने बताया कि इस फिफ्टी से भी ज्यादा खास कुछ और था.
आकाशदीप ने क्या कहा?
आकाशदीप ने ओवल टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए अहम रन जोड़े. उन्होंने 94 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके लगाए. अपनी इस खास पारी को लेकर आकाशदीप ने रिएक्शन दिया. मगर, उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा जरूरी उनके लिए 2 घंटे सुबह बल्लेबाजी करना था. आकाशदीप ने कहा, 'फिफ्टी तो स्पेशल थी, लेकिन मेरे लिए दिन की शुरुआत के 2 घंटे तक टीम के लिए बैटिंग करना ज्यादा खास था.'
यशस्वी और आकाशदीप के बीच हुई शतकीय साझेदारी
ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब साई सुदर्शन आउट हुए, तो आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. आकाशदीप ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 107 रनों की पार्टनरशिप बनाई और भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. यशस्वी भी शतक लगाकर आउट हुए.
भारत को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट
भारत ने मेजबान टीम को 374 रनों का लक्ष्य दिया, जो एक अच्छा टारगेट है. मगर, अब इस लक्ष्य को बचाने के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम का एक विकेट गिर गया था और उनका स्कोर 50/1 हो गया है. यहां से जीतने के लिए भारत को 8 विकेट ही लेने हैं, क्योंकि क्रिस वोक्स रूल्ड आउट हो चुके हैं और बैटिंग करने नहीं आएंगे.
ये हैं बतौर नाइटवॉचमैन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 गेंदबाज
84 - Amit Mishra v इंग्लैंड, The Oval, 2011
66 - Akash Deep v इंग्लैंड, The Oval, 2025*
50 - Amit Mishra v बांग्लादेश, चट्टोग्राम, 2010
46 - Irfan Pathan v ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2008
43 - Murali Karthi v बांग्लादेश, ढ़ाका, 2000
When #TeamIndia was in awe of Akash Deep - the batter 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) August 3, 2025
WATCH 🎥🔽 #ENGvINDhttps://t.co/88Ui8kyXXn
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल का सबसे बड़ा रन चेज कितने का है? 103 साल पहले हुआ था ये कारनामा, Team India की जीत की उम्मीद