IND vs ENG: ओवल का सबसे बड़ा रन चेज कितने का है? 103 साल पहले हुआ था ये कारनामा, Team India की जीत की उम्मीद

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड टीम के लिए यह चेज बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी करने का शानदार मौका है.

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड टीम के लिए यह चेज बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी करने का शानदार मौका है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG Oval Test

IND vs ENG Oval Test Photograph: (Social Media)

Advertisment

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट गंवाकर 50 रन बनाए हैं. जैक्र क्राउली को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पवेलियन भेजा. वहीं बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं. आज मैच का चौथा दिन और इंग्लैंड के लिए ये रन चेज बिल्कुल आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि ओवल के मैदान पर आज तक 300 का लक्ष्य चेज नहीं हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज बचाने का अच्छा मौका है.

ओवल में सबसे बड़ा टेस्ट का रन चेज

ओवल के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज भी 123 साल पहले हुआ था. इंग्लैंड ने इस मैदान पर साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 253 रनों का लक्ष्य चेज किया था. वहीं ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 85 रनों के टारगेट को भी डिफेंड किया है. कंगारू टीम ने यह कीर्तिमान इंग्लैंड के खिलाफ 1882 में किया था. तब इंग्लैंड टीम 77 रनों पर सिमट गई थी.

भारत ने यहां जीता था पिछला टेस्ट

टीम इंडिया ओवल के मैदान पर अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुई है. आखिरी बार भारत ने यहां 2021 में टेस्ट मैच में जीत हासिल किया था. तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था. भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाया.  इसके बाद इंग्लैंड ने 99 रनों की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 466 रन बना दिए और इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 210 रन ही बना सकी थी.

सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया के लिए अहम है ये मैच

टीम इंडिया को सीरीज में हार से बचना है तो उसे हर हाल में ओवल टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी, क्योंकि इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर इंग्लैंड इस मैच को ड्रॉ भी करवा लेता है तो भारत यह सीरीज हार जाएगा. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अपना दम दिखाना होगा.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इधर यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर लगाया शतक, सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: नाइटवॉचमैन बन आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान, 25 साल बाद कोई भारतीय कर पाया है ऐसा

 

Team India sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Mohammed Siraj भारत-इंग्लैंड Oval Test
      
Advertisment