IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में भारत के लिए दूसरी पारी में नाइटवॉचमैन के तौर पर उतरे आकाश दीप (Akash Deep) 66 रनों की पारी खेल जाएंगे, ऐसा इंग्लैंड की टीम ने सोचा नहीं होगा. दूसरे दिन खेल के आखिरी सेशन में नाइटवाचमैन के तौर पर भेजे गए आकाश दीप तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन गए. आकाश दीप इस पारी के दम पर सचिन और कोहली के एक खास क्लब में भी शामिल हो गए.
इस मामले में बने सिर्फ चौथे भारतीय बने आकाश दीप
आकाश दीप (Akash Deep) ने ओवल टेस्ट मैच में शतक जड़ते ही बड़ा कारनामा कर दिए. दरअसल साल 2000 के बाद से सिर्फ चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 50 या उसे ज्यादा रन बनाए हैं. आकाश दीप से पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल ने किया था.
ओवल टेस्ट मैच में दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान आकाश दीप ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. आकाश दीप ने 71 गेंदों पर अपना पहला फिफ्टी जड़ा. हालांकि तीसरे दिन के लंच ब्रेक से कुछ देर पहले ओवरटन ने उन्हें आउट किया. आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे.
घर से बाहर टेस्ट सीरीज में ऐसा करने वाले आकाश दीप बने तीसरे भारतीय
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में आकाश दीप को 2 मुकाबले खेलने को मिला. इन दोनों मैचों में उन्होंने कमाल किया. अब इस अर्धशतक के साथ आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में एक औक कारनामा कर दिया है. दरअसल आकाश दीप टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने घर से बाहर किसी टेस्ट सीरीज में 10 विकेट लेने के अलावा उसी दौरे पर 50 प्लस रनों की पारी भी खेली है. आकाश दीप से पहले ये कारनामा इरफान पठान ने एक बार जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 2 बार किया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवां टेस्ट देखने अचानक ओवल पहुंचे रोहित शर्मा, स्टेडियम के बाहर फैंस के साथ लिए सेल्फी, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शतक बनाकर यशस्वी जायसवाल ने मनाया ऐसा जश्न, वायरल हुआ सेलिब्रेशन वीडियो, आपने देखा क्या