IND vs ENG: पांचवां टेस्ट देखने अचानक ओवल पहुंचे रोहित शर्मा, स्टेडियम के बाहर फैंस के साथ लिए सेल्फी, देखें वीडियो

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा. इसे देखने अचानक से टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ओवल स्टेडियम पहुंचे हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा. इसे देखने अचानक से टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ओवल स्टेडियम पहुंचे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma IND vs ENG

Rohit Sharma Photograph: (Social Media)

Rohit Sharma IND vs ENG: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांचवे टेस्ट मैच को देखने लंदन स्थित ओवल स्टेडियम में पहुंचे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित शर्मा का स्टेडियम में देख टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले और बुलंद हुए होंगे.

Advertisment

भारत-इंग्लैंड के पांचवे टेस्ट मैच देखने ओवल स्टेडियम पहुंचे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा अचानक पांचवा टेस्ट मैच देखने ओवल स्टेडियम पहुंचे हैं. स्टेडियम में एंट्री लेने से पहले रोहित के साथ फैंससेल्फी लेते भी नजर आए. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले ही 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणी कर दिया था, जिसके बाद शुभमन गिल को टेस्ट की कमान सौंपी गई.

भारत ने पहली पारी में बनाए थे सिर्फ 224 रन

ओवल टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 224 रन बनाए. भारत के लिए करुण नायर ने 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा साई सुदर्शन 38, वाशिंगटनसुदर 26 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 21 रनों का योगदान दिया. जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जैकक्राउली ने (64), हैरीब्रूक (53), बेनडकेट (43), जो रूट (29) और ओली पोल (22) रनों का योगदान दिया. वहीं टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए. जबकि आकाश दीप को एक सफलता मिली.

टीम इंडिया ने लिया 183 रनों की लीड

वहीं अब टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 205 रन बना लिया है. इस तरह भारत ने 183 रनों की लीड ले ली है. आकाश दीप ने 66 रनों की पारी खेली. वहीं यशस्वी जायसवाल 95 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक के करीब हैं. केएल राहुल, साई सुदर्शन और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं. अब देखना दिवचस्प होगा कि इस मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने क्या लक्ष्य रखती है.

यह भी पढ़ें:  2 गेंद 29 रन, एक ओवर में बन गए 45, अफगान खिलाड़ी उस्मान गनी ने 153 रन जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: आकाशदीप की पारी का ड्रेसिंग रूम में खूब मना जश्न, कोच और कप्तान का रिएक्शन हुआ वायरल

Rohit Sharma रोहित शर्मा india-vs-england ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment