/newsnation/media/media_files/2025/08/02/usman-ghani-2025-08-02-17-21-35.jpg)
Usman Ghani Photograph: (Social Media)
Usman Ghani:अफगानिस्तान के बल्लेबाज उस्मान गनी ने एक ही ओवर में 45 रन जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया है. ऐसा कारनामा इससे पहले प्रोफेशनल क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था. दरअसल, ECS टी10 टूर्नामेंट में लंदनकाउंटी क्रिकेट और गिल्डफोर्ड के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें लंदनकाउंटी क्रिकेट की टीम ने 71 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में उस्मान गनी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 153 रन जड़ दिए.
उस्मान गनी ने खेली 153 रनों की पारी
उस्मान गनी ने इस मुकाबले में चौके से ज्यादा छक्कों की बारिश की. विरोधी गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें कहां गेंदबाजी करें. उस्मान गनी ने 43 गेंदों पर 153 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 17 छक्के जड़े. उनके अलावा इस्माइलबहारामी ने 19 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों की इस खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर लंदनकाउंटी क्रिकेट की टीम 10 ओवर में ही 226 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.
विलअर्नी के ओवर में उस्मान गनी ने जड़ा 45 रन
लंदन क्रिकेट काउंटी का 8वां ओवरविलअर्नी कराने आए. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद नो बॉल फेंकी, जिस पर उस्मान गनी ने जड़ दिया. इसके बाद पहली लीगलडिलीवरी पर भी छक्का लगा. इसके बाद विल अर्नी नेवाइड फेंकी, जिस पर चौका लगा. इसके बाद दूसरी लीगल गेंद पर छक्का लगा. इसके तीसरी वाइड हो गई और चौके के लिए चली गई. फिर तीसरी लीगल गेंद पर छक्का लगा, चौथी गेंद डॉट रही और पांचवीं गेंद पर फिर छक्का लगा और आखिरी गेंद पर चौका लगा. इस तरह विल अर्नी ने इस एक ओवर में कुल 45 रन लुटा दिए.
Afghan player Usman Ghani has set a world record by scoring 45 runs in a single over.
— Broken soul💔 (@Karthik57465596) August 2, 2025
In a match between the London County Cricket team and the Guildford team, London County batted first and scored 226 runs without losing a wicket in 10 overs. pic.twitter.com/amdV5dPzxr
गिल्डफोर्ड के बल्लेबाज रहे विफल
227 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिल्डफोर्ड की बल्लेबाजी खराब रही. गिल्डफोर्ड 10 ओवर्स में 155 रन बना सकी. इस तरह लंदन क्रिकेट काउंटी ने इस मैच को 71 रनों से जीत लिया. गिल्डफोर्ड के लिए ओस्करमिखाइल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. जबकि नाथनबाउचर ने 32 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG:अंपायरकुमारधर्मसेनासे क्यों भिड़े थेकेएलराहुल? जोरूट-प्रसिद्ध के टकराव से बढ़ा था मामला, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'लकी हैं कि बेन डकेट ने कोहनी नहीं मारी', आकाशदीप के सैंडऑफ पर ये क्या बोल गए कोच