/newsnation/media/media_files/2025/08/02/england-coach-marcus-trescothick-says-aakashdeep-is-lucky-enough-ben-duckett-did-not-hit-the-elbow-ind-vs-eng-2025-08-02-15-01-37.jpg)
england-coach-marcus-trescothick-says aakashdeep is lucky enough Ben Duckett did not hit the elbow ind vs eng Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट के दूसरि दिन कई बार माहौल गर्माया, जब खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट करने के बाद ऐसा सैंडऑफ दिया, जो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. अब
आकाशदीप ने कंधे पर हाथ रखकर दिया सैंडऑफ
इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने ओवल टेस्ट में 43 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के भी लगाए. मगर, फिर उनकी पारी पर आकाशदीप ने फुल स्टॉप लगाया और आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. बेन डकेट 38 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जब वह पवेलियन लौट रहे थे, तब आकाशदीप ने उनके कंधे पर हाथ रखा और कुछ बातचीत करते हुए उन्हें सैंडऑफ दिया. इसके बाद से ही इस सैंडऑफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
AKASHDEEP REACTION AFTER GETTING BEN DUCKETT. 🤣#akashdeep#benduckett#INDvsENGpic.twitter.com/mZQ8SRNc91
— RIcky (@Rickycricketr) August 1, 2025
इंग्लैंड के कोच ने दे डाली वॉर्निंग
आकाशदीप द्वारा दिया गया सैंडऑफ क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ट्रेस्कोथिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात की. उनका कहना है कि आकाशदीप लकी थे कि उन्हें डकेट ने कोहनी नहीं मारी.
कोच ने कहा, 'मैं बस यही कह रहा था कि मेरे समय में कई खिलाड़ी ऐसे थे, जो उन पर कोहनी मार देते. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी गेंदबाज को किसी को आउट करने के बाद ऐसा करते देखा है.'
A gesture of sorts from #AkashDeep, but is #MarcusTrescothick buying it? 👀😯#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 3 | SAT, 2nd AUG, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/esTBAak88b
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 2, 2025
रिकी पोंटिंग ने भी दी प्रतिक्रिया
आकाशदीप के इस विवादित सैंडऑफ पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी प्रतिक्रिया दी. जब स्पोर्ट्स प्रेजेंटर इयान वार्ड ने दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रिकी पोंटिंग से सवाल पूछा कि मुझे लगता है कि कुछ बल्लेबाजों को बहुत बुरा लगा होगा. ये पोंटिंग का राइट हुक होता, है ना? इसपर पोंटिंग ने कहा, 'शायद, हां. हालांकि, जब मैंने इसे देखा, तो मुझे लगा कि वे दोस्त रहे होंगे या कहीं एक-दूसरे के खिलाफ या साथ खेले होंगे. मुझे लगता है कि अब मैं बेन डकेट को ज्यादा पसंद करता हूं क्योंकि मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाता'.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को कितना टारगेट देना होगा टीम इंडिया के लिए काफी? ओवल के आंकड़े हैं ऐसे