IND vs ENG: 'लकी हैं कि बेन डकेट ने कोहनी नहीं मारी', आकाशदीप के सैंडऑफ पर ये क्या बोल गए कोच

IND vs ENG: आकाशदीप ने बेन डकेट को जो सैंडऑफ दिया, उसपर इंग्लिश कोच का रिएक्शन आया. उनका कहना है कि आकाशदीप लकी रहे कि उन्हें कोहनी नहीं मारी.

IND vs ENG: आकाशदीप ने बेन डकेट को जो सैंडऑफ दिया, उसपर इंग्लिश कोच का रिएक्शन आया. उनका कहना है कि आकाशदीप लकी रहे कि उन्हें कोहनी नहीं मारी.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
england-coach-marcus-trescothick-says aakashdeep is lucky enough Ben Duckett did not hit the elbow ind vs eng

england-coach-marcus-trescothick-says aakashdeep is lucky enough Ben Duckett did not hit the elbow ind vs eng Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट के दूसरि दिन कई बार माहौल गर्माया, जब खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट करने के बाद ऐसा सैंडऑफ दिया, जो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. अब 

Advertisment

आकाशदीप ने कंधे पर हाथ रखकर दिया सैंडऑफ

इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने ओवल टेस्ट में 43 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के भी लगाए. मगर, फिर उनकी पारी पर आकाशदीप ने फुल स्टॉप लगाया और आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. बेन डकेट 38 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जब वह पवेलियन लौट रहे थे, तब आकाशदीप ने उनके कंधे पर हाथ रखा और कुछ बातचीत करते हुए उन्हें सैंडऑफ दिया. इसके बाद से ही इस सैंडऑफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इंग्लैंड के कोच ने दे डाली वॉर्निंग

आकाशदीप द्वारा दिया गया सैंडऑफ क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ट्रेस्कोथिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात की. उनका कहना है कि आकाशदीप लकी थे कि उन्हें डकेट ने कोहनी नहीं मारी.

कोच ने कहा, 'मैं बस यही कह रहा था कि मेरे समय में कई खिलाड़ी ऐसे थे, जो उन पर कोहनी मार देते. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी गेंदबाज को किसी को आउट करने के बाद ऐसा करते देखा है.'

रिकी पोंटिंग ने भी दी प्रतिक्रिया

आकाशदीप के इस विवादित सैंडऑफ पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी प्रतिक्रिया दी. जब स्पोर्ट्स प्रेजेंटर इयान वार्ड ने दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रिकी पोंटिंग से सवाल पूछा कि मुझे लगता है कि कुछ बल्लेबाजों को बहुत बुरा लगा होगा. ये पोंटिंग का राइट हुक होता, है ना? इसपर पोंटिंग ने कहा, 'शायद, हां. हालांकि, जब मैंने इसे देखा, तो मुझे लगा कि वे दोस्त रहे होंगे या कहीं एक-दूसरे के खिलाफ या साथ खेले होंगे. मुझे लगता है कि अब मैं बेन डकेट को ज्यादा पसंद करता हूं क्योंकि मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाता'.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को कितना टारगेट देना होगा टीम इंडिया के लिए काफी? ओवल के आंकड़े हैं ऐसे

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड बेन डकेट आकाशदीप
      
Advertisment