IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. दोनों टीमें एक-एक पारी खेल चुकी हैं और अब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. जहां, स्कोर 75/2 है और भारत के पास फिलहाल 52 रनों की लीड है. मगर, अब सवाल उठता है कि ओवल के मैदान पर इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य देना सही रहेगा? तो आइए इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए ओवल के हाईएस्ट रन चेज पर एक नजर डालते हैं.
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर हाईएस्ट रन चेज कितना है?
केनिंग्टन ओवल मैदान पर हाईएस्ट रन चेज के आंकड़ों पर गौर करें, तो चौथी पारी में अब तक इस मैदान पर जो सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ है, वो 263 था. इसे इंग्लैंड की टीम ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलतापूर्वक हासिल किया था. वहीं, 1963 में वेस्टइंडीज ने मेजबानों के खिलाफ 253 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया था.
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि भारतीय टीम इंग्लैंड को 300 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य देती है, तो गिल एंड कंपनी सुकून की सांस ले सकती है. हालांकि, टारगेट देते हुए भारतीय टीम को ये भी गौर करना होगा कि इंग्लैंड की टीम बैजबॉल क्रिकेट खेलने में माहिर है, इसलिए जितना हो सके, उतना बड़ा लक्ष्य देना चाहिए.
भारत के पास है फिलहाल 52 रनों की लीड
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई. नतीजन, पहली पारी में इंग्लैंड को 23 रनों की लीड मिल गई थी.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 75/2 रन का स्कोर बना लिया और 52 रनों की लीड ले ली है. फिलहाल यशस्वी जायसवाल 51 और आकाशदीप 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर करने के लिए अपना बेस्ट देना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उसे पहले ऐसे नहीं देखा', प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जो रूट की कहासुनी पर इंग्लैंड के कोच ने दिया ये बयान