IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत भारत और इंग्लैंड अंतिम मुकाबले में आमने-सामने है. ओवल में चल रहा यह मैच निर्णायक मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है. दो दिनों का खेल हो चुका है. टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है.
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर समाप्त हुई. उनकी पारी के दौरान जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच हुई कहासुनी ने चर्चाओं का बाजार गर्म किया. स्टंप्स के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने इसको लेकर अपनी राय साझा की.
'कोई गंभीर बात नहीं थी'
जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा 22वें ओवर के दौरान आपस में भिड़ गए. दोनों में जमकर जुबानी जंग हुई. इसकी शुरुआत भारतीय खिलाड़ी ने की थी. ओवर की पांचवी गेंद से वह रूट को लगातार कुछ कहते हुए दिखे. वहीं ओवर समाप्त होने के बाद इंग्लिश प्लेयर ने भी उन्हें पलटकर जवाब दिया. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली. अंपायर कुमार धर्मसेना ने दोनों को शांत कराया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने इसे ज्यादा गंभीर नहीं बताया. उन्होंने कहा कि इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं थी. उनका कहना था कि जो रूट ने पहली बार ऐसा रिएक्शन दिया. यही वजह है कि इस घटना की इतनी चर्चाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
इंग्लैंड के कोच का बयान
"यह ऐसा कुछ भी नहीं था जो आप किसी सामान्य मैच के दिन नहीं देखते या सुनते हैं. मुझे लगता है कि जो रूट ने शायद उससे अलग रिएक्शन दिया जो आपने उसे पहले कभी ऐसे देते नहीं देखा. कभी-कभी वह ऐसा करता है, कभी-कभी नहीं. लेकिन इसमें चिंता करने जैसी कोई गंभीर बात नहीं थी".
ओवल टेस्ट का ऐसा है हाल
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने स्टंप्स के समय 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. क्रीज पर इस समय यशस्वी जायसवाल (51) और नाईट वॉचमैन आकाश दीप (4) मौजूद हैं. भारत के पास 52 रनों की बढ़त है.
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj Record: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में किया कमाल, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम