इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. वहीं कई ऐसे भी रहे, जो अपनी चमक बिखेरने में नाकाम साबित हुए. टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी. हालांकि उन्होंने निराश किया. लिस्ट में एक से बढ़कर एक धुरंधरों का नाम शामिल है.
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, आठ साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सूची में शामिल हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा
29 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए इंग्लैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा है. उन्हें पहले दो टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में राइट आर्म पेसर ने 128 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
वहीं दूसरी पारी में वह 92 रनों पर 2 विकेट लेने में सफल रहे. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध के खाते में एक भी विकेट नहीं आया. दूसरी पारी में भारतीय बॉलर 39 रन खर्च कर एक विकेट ले सके. दो मैचों की चार पारियों में प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 6 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: Chris Woakes: इंग्लैंड को लगा झटका, पांचवें टेस्ट के बीच बाहर हुए क्रिस वोक्स, एक बॉलर के बिना खेलेगी इंग्लिश टीम
करुण नायर
इंग्लैंड सीरीज में करुण नायर को आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला. वह दूसरे टेस्ट में साई सुदर्शन की जगह अंतिम 11 में शामिल किए गए. पहली पारी में नायर शून्य के स्कोर पर चलते बने. वहीं दूसरी पारी में राइट हैंड बैटर 20 रन बनाकर चलते बने. बर्मिंघम में जब अगला मुकाबला हुआ, तब पहली पारी में 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 31 व दूसरी पारी में 26 रन बनाए.
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में करुण नायर के बल्ले से 40 व दूसरी पारी में 14 रन निकले. इसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया. तीन टेस्ट की छह पारियों में उन्होंने केवल 136 रनों का योगदान दिया.
यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया. दूसरी पारी में वह जीरो पर चलते बने. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 87 रन बनाए. दूसरी पारी में 28 रनों पर आउट हुए. लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने 13 व दूसरी पारी में शून्य बनाए.
मैनचेस्टर टेस्ट में यशस्वी ने पहली पारी में 58 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खेल सके. चार टेस्ट की आठ पारियों में 23 वर्षीय बैटर 291 रन ही बना सके. ये उनकी क्षमता के हिसाब से काफी कम है.
ये भी पढ़ें: 'उनके पास कोई बॉलिंग नहीं है', ओवल की पिच को लेकर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, इंग्लैंड को लगाई फटकार