Chris Woakes: इंग्लैंड को लगा झटका, पांचवें टेस्ट के बीच बाहर हुए क्रिस वोक्स, एक बॉलर के बिना खेलेगी इंग्लिश टीम

Chris Woakes: भारत के विरुद्ध पांचवें टेस्ट के बीच इंग्लैंड को करारा झटका लगा है. टीम के अहम खिलाड़ी क्रिस वोक्स कंधे की चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं.

Chris Woakes: भारत के विरुद्ध पांचवें टेस्ट के बीच इंग्लैंड को करारा झटका लगा है. टीम के अहम खिलाड़ी क्रिस वोक्स कंधे की चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Huge setback for england chris woakes ruled out from oval test due to shoulder injury

Chris Woakes: इंग्लैंड को लगा झटका, पांचवें टेस्ट के बीच बाहर हुए क्रिस वोक्स, एक बॉलर के बिना खेलेगी इंग्लिश टीम Photograph: (X)

Chris Woakes: ओवल टेस्ट के बीच इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 36 वर्षीय क्रिस वोक्स इस मैच में अब आगे हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह कंधे की चोट के चलते पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की.

Advertisment

मैच के पहले ही दिन इंग्लिश क्रिकेटर को इंजरी का सामना करना पड़ा था. जहां आखिरी सत्र के दौरान फील्डिंग करते हुए एक गेंद को रोकने के प्रयास में वह अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे.

क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट से बाहर

क्रिस वोक्स जिन्होंने इस सीरीज में अब तक 181 ओवर डाले थे, वो अब पांचवें टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इंग्लैंड क्रिकेट के मुताबिक वह ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले से अधिकारिक तौर पर बाहर हो गए हैं. मैच के पहले दिन 57वें ओवर में करुण नायर के एक शॉट को रोकने की कोशिश में वह जमीन पर बुरी तरह गिरे.

जिससे उनका बायां कंधा बुरी तरह घायल हो गया. टीम के फिजियो ने फौरन आकर उन्हें मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम लेकर गए. वोक्स काफी दर्द में नजर आ रहे थे. जिसे देखकर यह कहना मुश्किल नहीं था कि उनकी चोट काफी गंभीर थी. 

ये भी पढ़ें: 'उनके पास कोई बॉलिंग नहीं है', ओवल की पिच को लेकर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, इंग्लैंड को लगाई फटकार

एक बॉलर के बिना खेलेगी इंग्लैंड

इंग्लैंड इस मैच में अब एक बॉलर के बिना ही खेलेगी. क्रिस वोक्स अब इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि ओवल टेस्ट के पहले दिन राइट आर्म पेसर ने 14 ओवरों की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 46 रन खर्चे. वोक्स ने इस दौरान एक विकेट हासिल किया. 16वें ओवर की पहली बॉल पर इंग्लिश पेसर ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया. क्रिस वोक्स ने एक मेडन ओवर भी डाला.

कुछ ऐसा है पांचवें टेस्ट का हाल

पांचवें टेस्ट के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहली पारी में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए थे. क्रीज पर करुण नायर (52) और वॉशिंगटन सुंदर (19) मौजूद हैं. दूसरे दिन ये दोनों खिलाड़ी अपने खेल को आगे बढ़ाएंगे. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'इसे ज्यादा तूल न दें', ग्राउंड्समैन के साथ गौतम गंभीर की लड़ाई पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

ind-vs-eng IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match chris woakes india england series Chris Woakes Injury
      
Advertisment