भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच द ओवल में आयोजित किया गया है. पहले दिन का खेल हो चुका है. टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट गंवा दिए. साथ ही स्कोरबोर्ड पर वह 204 रन ही लगा सकी.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज उनके ऊपर कहर बनकर टूटे. गस एटकिंसन और जॉश टंग ने पिच का भरपूर लाभ उठाकर भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा की. हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर इससे नाखुश हैं. उन्होंने हरी भरी पिच बनवाने के लिए इंग्लैंड की जमकर आलोचना की.
गावस्कर ने पिच को लेकर उठाए सवाल
इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. भारत के पास अंतिम टेस्ट जीतकर श्रृंखला बराबर करने का अवसर है. हालांकि ऐसा न हो इसके लिए इंग्लिश टीम ने खास तैयारी की. उन्होंने अपने मेजबान होने का पूरा फायदा उठाते हुए अपने हिसाब से पिच तैयार करवाई. गस एटकिंसन, जॉश टंग व क्रिस वोक्स की पेस तिकड़ी को मदद मिले, इसके लिए इंग्लैंड ने ग्रीन पिच बनवाई.
भारतीय कमेंटेटर सुनील गावस्कर को इससे काफी ऐतराज है. उन्होंने इसके लिए इंग्लैंड की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास बॉलिंग नहीं है, इसलिए उन्होंने ऐसी पिच बनाई.
ये भी पढ़ें: Ab de Villiers: आदमी है या सुपरमैन? एबी डिविलियर्स का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो हुआ वायरल
पूर्व महान बल्लेबाज ने दिया ये बयान
सुनील गावस्कर ने भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के पहले दिन सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत के दौरान पिच को लेकर बात करते हुए कहा,
"उनके पास कोई बॉलिंग है नहीं. इसलिए उन्होंने ऐसी पिच बनाई है. उनके लिए बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स ने विकेट लिए हैं. अगर वो टीम में नहीं हैं तो कौन विकेट लेगा. इसलिए उन्होंने ऐसी (ग्रीन) पिच बनाई ताकि टंग और बाकी तेज गेंदबाजों को मदद मिल सके."
पहले दिन मुश्किलों में घिरा भारत
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति नाजुक है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम का स्कोर पहली पारी में 6 विकेट पर 204 रन है. क्रीज पर करुण नायर व वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. करुण ने 98 गेंदों का सामना करके 52 रन बनाए हैं. वहीं सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें: आखिरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 3 रन, फिर जो एबी डिविलियर्स ने किया, उसने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत