आखिरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 3 रन, फिर जो एबी डिविलियर्स ने किया, उसने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका विजेता रही. उन्होंने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. जिसमें एबी डिविलियर्स ने अहम भूमिका निभाई.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका विजेता रही. उन्होंने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. जिसमें एबी डिविलियर्स ने अहम भूमिका निभाई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australia needed 3 on the final ball ab de villiers pulled off a miracle to make south africa winner

आखिरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 3 रन, फिर जो एबी डिविलियर्स ने किया, उसने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत Photograph: (X)

साउथ अफ्रीका चैंपियंस डब्ल्यूसीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. बीते 31 जुलाई को सेमीफाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के साथ हुआ. बर्मिंघम में हुए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने कंगारुओं को एक रन से मात दे दी. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था. जहां विजेता का फैसला मैच की आखिरी गेंद पर जाकर हुआ. एबी डिविलियर्स ने फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने उनकी टीम को जीत दिला दी. 

Advertisment

डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2025 के तहत साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच सांसें रोक देने वाला रहा. पहले खेलकर अफ्रीकी टीम ने 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी. रॉब क्विनी ने वेन पार्नेल की पहली गेंद पर शानदार छक्का लगाया. अब कंगारुओं को पांच गेंदों पर 8 रन चाहिए थे.

अगली बॉल पर क्विनी ने सिंगल लिया. ओवर की तीसरी बॉल पर डैन क्रिस्चन ने दो रन बटोरे. अब तीन गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को पांच रन बनाने थे. अगली दो गेंदों पर दो रन बने.फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 रनों की जरूरत थी. रॉब क्विनी इस गेंद से पहले रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर नए बैटर नाथन कूल्टर नाइल रन आउट हो गए. इसमें एबी डिविलियर्स का अहम योगदान रहा.

पार्नेल की बॉल पर क्रिस्चन ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला. जिसपर वह दो रन के लिए दौड़े. मगर वहां मौजूद डिविलियर्स ने गजब की फुर्ती दिखाई. उन्होंने गेंद जल्दी से लपक कर नॉन स्ट्राइक की तरफ थ्रो किया. गेंदबाज ने बॉल पकड़कर विकेटों पर दे मारी. बल्लेबाज रन आउट करार दिया गया. फिर क्या था, साउथ अफ्रीकी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के संकटमोचन बने करुण नायर, पहले दिन भारत ने बनाए 204/6

कुछ इस प्रकार रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका के पक्ष में टॉस गया. कप्तान एबी डिविलियर्स ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले खेलते हुए इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए. मोर्ने वान विक ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 185 रनों तक ही पहुंच सकी. 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले वेन पार्नेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अंपायर कुमार धर्मसेना ने ऐसा क्या किया इशारा कि खड़ा हो गया विवाद, वीडियो देख समझ जाएंगे

World Championship of Legends AB De Villers de Villiers WCL 2025 WCL World Championship of Legends 2025 WCL 2025 Semifinal South Africa Champions
      
Advertisment