/newsnation/media/media_files/2025/07/31/ind-vs-eng-2025-07-31-21-50-07.jpg)
IND vs ENG Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में कई विवाद देखने को मिले. अब ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में भी एक विवाद देखने को मिला जो चर्चा का विषय बन गया है. इस बार खिलाड़ी नहीं बल्कि मैदानी अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे कुमार धर्मसेना का एक फैसला विवादों के घेरे में आ गया है. दरअसल कुमार धर्मसेना इंग्लैंड टीम की मदद करते हुए नजर आए, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
धर्मसेनाकेइशारेनेइंग्लैंडके DRSकोबचाया
ओवलटेस्ट मैच के पहले सेशन में टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ जोश टंग ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर कुमार धर्मसेना ने तुरंत नकार दिया. इतना ही नहीं इस दौरान वो अपने हाथ से गेंद के बल्ले पर लगने का इशारा भी करते नजर आए, जिसके बाद इंग्लैंड ने DRS ने लिया. अब धर्मसेना के इस इशारे पर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस धर्मसेना की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी धर्मसेना भारत के खिलाफ मैचों में अपने फैसलों को लेकर कई बार विवाद का सामना कर चुके हैं.
Experts react as #KumarDharmasena makes a lightning-quick LBW call on #SaiSudharsan ⚡
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 31, 2025
Did he judge it too quickly or just perfectly? 👀#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/04PYjgM7supic.twitter.com/LJuKFV5Own
Why is Sri Lankan umpire Kumar Dharmasena telling the English bowler that it's a clear edge by showing his fingers?@ICC what's going on ? Clearly he is fixing there because he showed that signal that's why English fielders don't appeal after that and don't go for review… pic.twitter.com/hkqu6UFd2X
— MK (@mkr4411) July 31, 2025
ओवल टेस्ट में भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने 123 रन के स्कर पर 5 विकेट गंवा दिए. ओपनर यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर एटकिंग्सन का शिकार बने. इसके बाद क्रिसवोक्स ने केएल राहुल को पवेलियन भेजा. राहुल 14 रन बनाए. वहीं कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर रनआउट हो गए. वहीं साई सुदर्शन को जोश टंग ने जेमीस्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. साई सुदर्शन 108 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. इसके बाद रवींद्रजडेजा को भी जोश टंग ने अपना शिकार बनाया. जडेजा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के वो 3 बड़े विवाद, जिसपर मचा घमासान, सोशल मीडिया पर खूब बने मजेदार मीम्स
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या मनमानी कर रहे हैं शुभमन गिल? दोस्ती यारी में इन 3 टैलेंडेट खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज