/newsnation/media/media_files/2025/07/31/shubman-gill-2025-07-31-17-07-35.jpg)
Shubman Gill Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किए हैं, लेकिन टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ी शामिल है, जो इस सीरीज में बेंच पर बैठे ही रह गए. एक खिलाड़ी तो पिछले 3 साल से अपने डेब्यू का इंजतार कर रहा है, लेकिन इसके बाद आए साई सुदर्शन का डेब्यू हो गया, जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर यारी-दोस्ती निभाने के आरोप लग रहे हैं.
अभिमन्युईश्वरन करते रह गए अपनेडेब्यूकाइंतजार
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभिमन्युईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं दिया गया. अभिमन्युईश्वरन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे, जहां 5 टेस्टमैचें की सीरीज खेली गई. उस सीरीज में भी अभिमन्यु ईश्वरन बेंच पर ही बैठे रह गए.
वहीं पहली बार साई सुदर्शन को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है और उनका डेब्यू भी हो गया. साई सुदर्शन का घरेलू रिकॉर्ड भी अभिमन्यु ईश्वरन से खराब है. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें आखिरी मैच की प्लेइंग 11 में भी शामिल किया गया है.
अर्शदीप सिंह को भी नहीं मिला डेब्यू का मौका
इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस सीरीज में अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार करते रह गए. आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से 2 स्लॉट खाली थे. बुमराह की जगह आकाश दीप की प्लेइंग XI में जगह मिली. जबकि अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी करवाई गई है. इस सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा कुछ खास नहीं कर पाए और खूब रन लुटाए हैं. ऐसे में अंशुल की जगह अर्शदीप को लाया जा सकता था.
बता दें कि साई सुदर्शन और प्रसिद्ध् कृष्णा दोनों आईपीएल में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. ऐसे में गिल पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो दोस्ती यारी में इन्हें मौका दे रहे हैं.
कुलदीप यादव भी बेंच पर बैठे रह गए
टीम इंडिया के स्टार स्पिनरकुलदीप यादव को भी इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला. मैनचेस्टरटेस्ट में भी कुलदीप को प्लेइंग 11 में शामिल करने की कई दिग्गजों ने सलाह दिया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनकी बात नहीं मानी. वहीं पांचवे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को खिलाने की चर्चा थी, लेकिन उन्हें इस आखिरी टेस्ट मैच में भी खेलने को नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट में जोड़ा नया अध्याय, तोड़ दिया सुनील गावस्कर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट कैप्टन बनते ही ये क्या कर बैठे शुभमन गिल, 21वीं सदी का सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम