Shubman Gill: शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट में जोड़ा नया अध्याय, तोड़ दिया सुनील गावस्कर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय स्टार कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में इतिहास रच दिया है. वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs ENG: भारतीय स्टार कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में इतिहास रच दिया है. वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shubman Gill has the most runs by an Indian Captain in a Test series

shubman Gill has the most runs by an Indian Captain in a Test series Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs ENG: भारतीय कप्तान शुभमन गिल जब मैदान पर उतरते हैं, तब कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते हैं. अब इस कड़ी में उन्होंने ओवल टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है. वह एक टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर रिकॉर्ड तोड़ा है.

Advertisment

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. ये रिकॉर्ड ओवल टेस्ट में गिल ने 11 रन बनाते ही ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गिल के अब सीरीज में 733 रन हो गए हैं, जिससे उन्होंने सुनील गावस्कर के साल 1978-79 में बनाए गए 732 रनों को पीछे छोड़ दिया.

जी हां, इससे पहले यह रिकॉर्ड गावस्कर के नाम था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1978-79 में बनाया था. बता दें, इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल 4 शतक लगा चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.

किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन:

शुभमन गिल - 733 (2025)*

सुनील गावस्कर - 732 (1978)

विराट कोहली - 655 (2016)

शुभमन गिल ने SENA देशों में हासिल किया माइलस्टोन

भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला खूब चल रहा है. उन्होंने सेना (SENA – साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में किसी एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. गिल ने इंग्लैंड में एक सीरीज में 723 रन बनाने के साथ ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड गैरी सोबर्स के 722 रनों से अधिक है. सोबर्स ने यह कारनामा 1950 के दशक में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में अचानक शुरू हुई तेज बारिश, देखिए मैदान छोड़कर तेजी से भागे खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का फिर नहीं चला बल्ला, सिर्फ 2 रन बनाकर ऐसे हुए आउट, वीडियो वायरल

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england शुभमन गिल सुनील गावस्कर भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment