IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का फिर नहीं चला बल्ला, सिर्फ 2 रन बनाकर ऐसे हुए आउट, वीडियो वायरल

IND vs ENG: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. वह ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.

IND vs ENG: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. वह ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Jaiswal dismissed for 2 runs during ind vs eng 5th test

Jaiswal dismissed for 2 runs during ind vs eng 5th test Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. जहां ओपनिंग करने आए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में असमर्थ हुए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्हें Gus Atkinson ने चलता किया है.

Advertisment

यशस्वी जायसवाल हुए 2 रन पर आउट

यशस्वी जायसवाल एटकिंग्सन की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था, लेकिन इंग्लिश खेमा अंपायर के फैसले से सहमत नहीं था और उन्होंने रिव्यू लिया. दो आवाज़ें आईं और यही कन्फ़्यूज़न की वजह थी, लेकिन दोनों आवाजें आगे और पीछे के पैड से लग रही थीं. इस ततरह एटकिंगसन की गेंद पर यशस्वी 9 गेंद खेलकर सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. 

गौर करने वाली बात है कि यशस्वी इस सीरीज में राउंड द विकेट गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते दिखे और इस दौरान उन्होंने 7 बार अपना विकेट ऐसे ही गंवाया है.

ओवर द विकेट: 143 गेंदें | 97 रन | 1 बार आउट
अराउंड द विकेट: 252 गेंदें | 173 रन | 7 बार आउट

इस सीरीज में कैसा रहा है यशस्वी का प्रदर्शन?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में यशस्वी जायसवाल ने 32.56 के औसत से 293 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक आया था. मगर, पिछली कुछ पारियों से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और अब ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी वह 2 रन पर आउट हो गए.

बताते चलें, 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 1-2 से पीछे है और अब हर हाल में शुभमन गिल एंड कंपनी मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव हुए हैं, जो इस बात को दर्शा रहा है कि भारत जीत के लिए कितनी बेकरार है.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ये क्या कर बैठे शुभमन गिल? टॉस के समय भारतीय कप्तान से हुई बड़ी गलती

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Yashasvi Jaiswal भारत-इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल
      
Advertisment