IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच केनिंग्सटन ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, सिक्का उछला, तो गिरा इंग्लिश कप्तान के पक्ष में. जहां, बेन स्टोक्स की जगह टीम की कप्तानी कर रहे ओली पोप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
लगातार 5वां टॉस हारे शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार कैप्टन शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड का ये दौरा बल्ले से तो शानदार बीता है, लेकिन बतौर कप्तान वह एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके. जी हां, केनिंग्सटन ओवल में खेला जा रहे 5वें टेस्ट मैच में भी जब सिक्का उछला, तो इंग्लिश कप्तान के पक्ष में ही गिरा और भारतीय कप्तान लगातार 5वां टॉस हार गए. वहीं, टॉस जीतकर ओली पोप ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी.
टॉस हारकर क्या बोले शुभमन गिल?
भारतीय कप्तान शुभमन गिल से जब लगातार 5वें टॉस को हारने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'टॉस हारने से कोई कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते हम मैच जीतें. कल थोड़ा उलझन में था कि क्या करूं, आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन विकेट अच्छा लग रहा है. हम पहली पारी में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेंगे. गेंदबाजों के लिए यह अच्छी पिच होनी चाहिए. हमने तीन बदलाव किए हैं. पंत, शार्दुल और बुमराह की जगह जुरेल, करुण और प्रसिद्ध को शामिल किया गया है। हम हर मैच में जीत की उम्मीद करते हैं, हम जीत के करीब पहुँच गए हैं और अब 5-10% की अतिरिक्त बढ़त की उम्मीद है, खिलाड़ी अपना पूरा ज़ोर लगा देंगे.'
प्लेइंग-11 में हुए हैं 4 बदलाव
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस पर बताया कि प्लेइंग-11 में 3 बदलाव हुए हैं. जबकि भारत की प्लेइंग-11 में 4 बदलाव हुए हैं. सब ये देखकर हैरान रह गए कि कप्तान शुभमन टीम में होने वाले बदलाव ही भूल गए और आकाशदीप के बारे में बताना भूल गए.
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलावों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनके स्थान पर आकाश दीप की वापसी हुई है. वहीं करुण नायर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस करेंगे. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत जो चोट के चलते बाहर हो गए थे, उनकी जगह ध्रुव जुरेल लेंगे. इसके अलावा चौथे टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले अंशुल कम्बोज को ड्रॉप कर दिया गया है. प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.
ये भी पढ़ें: KL Rahul को ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ना चाहती है ये फ्रेंचाइजी, लगा देगी एड़ी चोटी का जोर