IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. कोई टीम अपने कोचिंग स्टाफ में तब्दीली कर रही है, तो कोई कप्तान बदलने की तैयारी में है. इस बीच केएल राहुल से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 3 बार ट्रॉफी जीतने वाली फ्रेंचाइजी हर हाल में वापस अपने साथ जोड़ना चाहती है.
KL Rahul को लेकर आई अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर अहम रिपोर्ट सामने आ रही है. इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ट्रेडिंग के जरिए केएल राहुल को अपने साथ जोड़ना चाहती है. हालांकि, अभी तक इस बारें में जानकारी नहीं मिली है कि दिल्ली कैपिटल्स का इसपर क्या रिएक्शन है, क्योंकि DC अपने स्टार खिलाड़ी को इतनी आसानी से तो नहीं जाने देगी.
KKR को है कप्तान की तलाश
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया था. मगर, रहाणे की कप्तानी में फ्रेंचाइजी की प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और 8वें नंबर पर रही थी. टीम ने 14 मैच खेले थे, जिसमें 5 मैच जीते थे और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में माना जा रहा है कि कोलकाता आईपीएल 2026 में कप्तान बदल सकती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि केकेआर अगर केएल राहुल को अपने साथ जोड़ लेती है, तो अपकमिंग सीजन में कप्तानी सौंप सकती है.
6 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था और 4 सीजन तक वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे. फिर 2014-15 में वह सनराइजर्स हैदराबाद में रहे. 2018-21 तक राहुल पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. 2022-24 तक केएल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली. फिर आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ लिया. वह फिलहाल DC का हिस्सा हैं और अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज बराबर करने के लिए भारत ने कर ली है पूरी तैयारी, 4 बदलावों के साथ उतरेगी शुभमन गिल की टीम
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी करेंगे ओली पोप, जानें कैसा है 27 वर्षीय खिलाड़ी का कैप्टेंसी रिकॉर्ड