/newsnation/media/media_files/2025/07/31/ollie-pope-2025-07-31-08-49-30.jpg)
IND vs ENG: बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी करेंगे ओली पोप, जानें कैसा है 27 वर्षीय खिलाड़ी का कैप्टेंसी रिकॉर्ड Photograph: (X)
IND vs ENG: पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही इंग्लैंड के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. भारत के खिलाफ द ओवल में होने वाले अंतिम टेस्ट में अगर वह जीतती है, या ड्रॉ कराने में भी सफल रहती है, तो श्रृंखला पर अपना कब्जा कर लेगी.
हालांकि इस टीम को आगामी मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है. चोट के चलते टीम के रेगुलर कैप्टन बेन स्टोक्स यह मैच नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर ओली पोप को टीम की कमान सौंपी है. 27 वर्षीय खिलाड़ी का कैप्टेंसी रिकॉर्ड काफी शानदार है.
बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे पांचवा टेस्ट
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स अगला मैच नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड के कप्तान दाहिने कंधे में इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजी में पहली पारी के दौरान 24 ओवर डाले. जिसमें वह पांच विकेट लेने में सफल रहे.
वहीं दूसरी पारी में राइट आर्म पेसर को 11 ओवर की गेंदबाजी करनी पड़ी. बल्लेबाजी में पहली पारी में स्टोक्स ने 198 गेंदों का सामना करके 141 रनों की पारी खेली. इस इनिंग्स के दौरान 34 वर्षीय प्लेयर ने 329 मिनट क्रीज पर बिताए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज बराबर करने के लिए भारत ने कर ली है पूरी तैयारी, 4 बदलावों के साथ उतरेगी शुभमन गिल की टीम
ऐसा है ओली पोप का कैप्टेंसी रिकॉर्ड
बेन स्टोक्स पांचवे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर ओली पोप आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब वह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. पिछले साल श्रीलंका के विरुद्ध अपने घर में तीन टेस्ट मैचों में पोप ने कप्तानी की थी. जिसमें से दो मैचों में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई.
वहीं एक मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा ओली पोप ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की अगुवाई की थी. जहां इंग्लिश टीम विजेता रही थी. ओली पोप की कप्तानी में इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं एक ही गंवाया है. देखना है भारत के खिलाफ वह कैसी कप्तानी करते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कहीं बारिश की वजह से सीरीज न हार जाए Team India, जाने ओवल टेस्ट के पांचवे दिन कैसा रहेगा का मौसम?