IND vs ENG 5th Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज से ओवल के मैदान पर भारत और इग्लैंड के बीच आखिर टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2- से पीछे है. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेंगी. वहीं ओवल टेस्ट मैच में मौसम भी अहम भूमिका अहम होगी. बारिश मैच में विलेन बन सकती है.
क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत-इंग्लैंड ओवल टेस्ट का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच आज (31 जुलाई) से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक ओवल टेस्ट के पहले दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और 20 प्रतिशत बारिश होने की संभावना भी है. मैच से दिन पहले ओवल में हल्की बारिश हुई है. वहीं ओवल की पिच भी ग्रीन नजर आ रही है. ऐसे में शुरुआती सेशन में तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग और मूवमेंट देखने को मिल सकता है.
हालांकि दूसरे और तीसरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इस दिन तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. चौथे दिन भी बारिश की संभालना ज्यादा नहीं है, लेकिन पांचवें दिन एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में बारिश नतीजों में असर डाल सकती है.
ओवल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
ओवल के मैदान पर टीम इंडिया की रिकॉर्ड की बात करें तो कुछ अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया को इस मैदान पर सिर्फ 2 बार जीत मिली है. भारत ने यहां पहला टेस्ट मैच 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में जीता था. इसके बाद 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को इस मैदान पर दूसरी जीत मिली थी.
ओवल के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 2 टेस्ट में जीत हासिल हुई है. जबकि 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने हार का सामना किया है. वहीं 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने यहां आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था और भारत को 209 रनों से हार मिली थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया बॉलिंग कोच
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'आदेश नहीं था कि पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े होना है', क्यूरेटर के साथ हुए विवाद पर शुभमन गिल ने दिया बयान