IPL 2026 से पहले ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया बॉलिंग कोच

IPL 2026 के सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज व अनुभवी कोच भरत अरुण को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. LSG ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.

IPL 2026 के सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज व अनुभवी कोच भरत अरुण को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. LSG ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bharat Arun LSG Bowling Coach

Bharat Arun LSG Bowling Coach Photograph: (Social Media)

Lucknow Super Giants: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा फैसला लिया है. एलएसजी ने आगामी सीजन के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाजटीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. भरत अरुण के गेंदबाजी कोच रहते टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब उनके आने से LSG की बॉलिंग अटैक भी शानदार हो जाएगी.

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान हैं. वहीं हेड कोच जस्टिन लैंगर, असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर हैं. अब भरत अरुण के आने से लखनऊ की बॉलिंग यूनिट की धार तेज होगी. आईपीएल 2025 में लखनऊ की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी. टीम के बल्लेबाजों ने रन तो खूब बनाए, लेकिन गेंदबाजों ने खूब रन भी लुटाए. यही वजह है कि LSG ने अपनी टीम में अनुभवी गेंदबाजी कोच को शामिल किया है.

LSG से जुड़ने पर क्या बोले भरत अरुण?

लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने पर टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा, "LSG से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो हर स्तर पर व्यावसायिकता, महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता को दर्शाती है. टीम के मालिक डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन के साथ मेरी बातचीत अविश्वसनीय रूप से उत्साहवर्धक रही. टीम की युवा भारतीय प्रतिभाओं में निवेश करने और एक दीर्घकालिक विरासत बनाने की स्पष्ट मंशा है."

उन्होंने आगे कहा, "टीम में सबसे ज़्यादा उत्साहित करने वाली बात है लॉन्ग-टर्म विकास की दूरदर्शिता. LSG के पास भारतीय युवा तेज गेंदबाजों का प्रतिभाशाली और ऊर्जावान ग्रुप है, जिसमें आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश सिंह शामिल हैं.'

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'आदेश नहीं था कि पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े होना है', क्यूरेटर के साथ हुए विवाद पर शुभमन गिल ने दिया बयान

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट से क्यों हुए बाहर? सामने आया सच

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द, WCL 2025 के सेमीफाइनल में होना था आमना-सामना

Rishabh Pant LUCKNOW SUPER GIANTS LSG ऋषभ पंत bharat arun
      
Advertisment