New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/ben-stokes-2025-07-30-17-06-11.jpg)
Ben Stokes Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. इस मैच से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बाहर हो गए हैं.
Ben Stokes Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा यानी आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड को कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में बड़ा झटका लगा है. दरअसल इंजरी की वजह से बेन स्टोक्स पांचवे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. खुद बेन स्टोक्स ने अपनी इंजरी (Ben Stokes Injury) के बारे में खुलासा किया है.
भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सामना आया है. उन्होंने कहा कि मैं इस मैच से बाहर होने के बाद सच में काफी निराश हूं. मेरे दाहिने कंधे पर लगी चोट की गंभीरता को समझने के बाद मुझे और ज्यादा खतरा उठाने से मना कर दिया गया. अब मैं वापस से रिहैब में जाऊंगा ताकि इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज से पहले खुद को पूरी तरह से फिट कर सकूं. बता दें इस टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं चौथे टेस्ट मैच में भी स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया था.
बेन स्टोक्स की जगह इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जैकब बेथल को शामिल किया गया है. वहीं स्टोक्स की जगह अब ओली पोप इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे. ओली पोप इससे पहले भी 4 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि उनके पास कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है. स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर लियाम डॉसन के बाहर होने से भी इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.
The road back starts here 👊 pic.twitter.com/MH6xObtj7c
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2025
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द, WCL 2025 के सेमीफाइनल में होना था आमना-सामना
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने का मिला है इनाम