WCL 2025: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के सेमीफाइनल मुकाबले में 31 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच भिड़ंत होनी थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कहना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का मुकाबला नहीं खेलना चाहते. ऐसे में भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो गया है.
India vs Pakistan का मैच हुआ रद्द
इंडिया चैंपियंस ने मंगलवार को वेस्टइंडीज चैम्पियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं पाकिस्तान चैंपियंस ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है, लेकिन अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है. इससे पहले भी ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द हो गया था. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था. वहीं WCL टूर्नामेंट के एक मुख्य स्पॉन्सर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध जताया था.
WCL स्पॉन्सर कंपनी भी इस मैच से हटी पीछे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट की स्पॉन्सर कंपनी EaseMyTrip ने भी सेमीफाइनल मैच से खुद को अलग कर लिया. कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा कि भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम इस मुकाबले से पीछे हट रहे हैं. उनके अनुसार, "आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते.
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया था मना
बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और शिखर धवन ने समेत कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स और जोफ्रा ऑर्चर पांचवे टेस्ट से बाहर, आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने का मिला है इनाम