IND vs ENG: बेन स्टोक्स और जोफ्रा ऑर्चर पांचवे टेस्ट से बाहर, आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवे यानी आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर भी इस मैच से बाहर हो गए हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवे यानी आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर भी इस मैच से बाहर हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Stokes

Ben Stokes ruled out of fifth test against India(Social Media)

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इस मैच में इंग्लैंड को 3 बड़े झटके लगे हैं. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस मैच से बाहर हो गए हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) और ऑलराउंडर लियाम डॉसन भी पांचवे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में स्टोक्स की जगह युवा स्टार बल्लेबाज जैकब बेथल को मौका मिला है.

Advertisment

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में एक भी स्पिनर शामिल नहीं

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में 4 तेज गेंदबाजों का शामिल किया है. हैरानी की बात यह भी है कि इंग्लैंड की प्लेइंग में कोई स्पिनर शामिल नही है. 

बेन स्टोक्स आखिरी मुकाबले से बाहर

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. वो चौथे मैच में चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लगी है. उनकी जगह अब ओली पोप इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे. ओली पोप इससे पहले भी 4 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि उनके पास कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है. वहीं इस मैच से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर लियाम डॉसन के बाहर होने से भी इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. 

भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग.

यह भी पढ़ें:  ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने का मिला है इनाम

यह भी पढ़ें:  टेस्ट क्रिकेट का वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जो करीब 90 साल से हैं अटूट, IND vs ENG के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान कर सकता है चकनाचूर

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england ben-stokes बेन स्टोक्स भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment