IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में भारत इस मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगा. वहीं इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल डॉन ब्रेडमैन का वो रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं जो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका और करीब 90 सालों से अटूट है.
एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने साल 1937 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सीरीज में 90 की औसत से 810 रन जड़ दिए थे, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा था. उन्होंने 270 रनों की पारी खेली थी. तब से लेकर अब तक करीब 90 साल हो चुका है, लेकिन दुनिया का कोई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया.
ग्राहम गूच पहुंचे थे करीब, लेकिन आखिर में चूक गए
इंग्लैंड के ग्राहम गूच इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंचे जरूर थे, लेकिन वो सर डॉन ब्रेडमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए थे. 35 साल पहले भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए ग्राहम गूच ने 752 रन बना दिए थे, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल था. ग्राहम गूच ने एक पारी में 333 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. हालांकि ग्राहम गूच को सिर्फ 6 पारियां ही मिली थी, क्योंकि ये 3 टेस्ट मैचों की ही सीरीज थी.
शुभमन गिल के पास सर डॉन ब्रेडमैन का ये रिकॉर्ड ध्वस्त करने का शानदार मौका
शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में शुभमन गिल दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल अब तक 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 90 के औसत से कुल 722 रन बना चुके हैं. इस दौरान 4 शतक भी लगा चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. अब शुभमन गिल के पास सर डॉन ब्रेडमैन का ये रिकॉर्ड चकनाचूर करने का शानदार मौका है. टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के लिए गिल को 889 रनों की जरूरत है और उनके पास 2 पारी है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में ओवल के मैदान पर Team India के लिए किसने लगाए थे आखिरी शतक? विराट कोहली का नाम नहीं
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच 3 लाख की Shirt देख 17 सेकेंड में रफुचक्कर हुए अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल, Video में खुद का उड़ाया मजाक