IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में ओवल के मैदान पर Team India के लिए किसने लगाए थे आखिरी शतक? विराट कोहली का नाम नहीं

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में किस भारतीय ने शतक लगाया था.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस मैदान पर आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में किस भारतीय ने शतक लगाया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG Oval Test

Rohit Sharma, Ravindra Jadeja (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. इसी पहले चलिए बताते हैं कि ओवल के मैदान पर आखिरी बार किस भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है. 

रोहित शर्मा ने ओवल में लगाया था शतक

Advertisment

ओवल (The Oval) के मैदान पर आखिरी बार टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़ था. टीम इंडिया 2021 में जब इंग्लैंड दौरे पर थी, तब विराट कोहली (Viral Kohli) टीम के कप्तान थे. जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान थे. रोहित शर्मा ने ओवल के मैदान पर 256 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली. जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल थे. उन्होंने दूसरी पारी में ये शतक लगाया था और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था. हालांकि अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

राहुल द्रविड़ ने ओवल के मैदान पर लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

टीम इंडिया के लिए ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. राहुल द्रविड़ ने यहां 2 शतक लगाया. वहीं सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, विजय मर्चेंट, ऋषभ पंत, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने यहां 1-1 शतक लगाया है.

भारत-इंग्लैंड जारी टेस्टसीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

शुभमन गिल (Shubman Gill) जारी इस टेस्टसीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल अब तक 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में कुल 722 रन बना चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक समेत 4 शतक शामिल है. वहीं दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. राहुल अब तक 511 रन निकले हैं, जिनमें 2 सेंचुरी भी शामिल हैं. वहीं ऋषभ पंत 479 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले रवींद्रजडेजा चौथा नंबर पर हैं. हालांकि टॉप-5 में जो रूट का नाम शामिल नहीं है. वहीं 424 रन के साथ इंग्लैंड के जेमी स्मिथ पांचवे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच 3 लाख की Shirt देख 17 सेकेंड में रफुचक्कर हुए अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल, Video में खुद का उड़ाया मजाक

यह भी पढ़ें: WCL में भारतीय टीम का है बुरा हाल, टॉप-3 में पहुंचना तो छोड़िए, एक भी मैच जीत नहीं पाई

the oval Shubman Gill Rohit Sharma भारत-इंग्लैंड रोहित शर्मा india-vs-england ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment