WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस टीम आज अपना आखिरी लीग मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. वैसे तो ये टूर्नामेंट 2 अगस्त को खत्म होगा, लेकिन भारतीय टीम का जैसा प्रदर्शन रहा है, उसके कारण ये उसका आखिरी मैच है. अंक तालिका में टीम इंडिया की हालत वाकई बेहद निराशाजनक है.
अंक तालिका में खस्ता है टीम इंडिया का हाल
WCL 2025 की अंक तालिका में इंडिया चैंपियंस सबसे आखिरी यानि 10वें नंबर पर है. टीम ने अब तक 3 मैच खेले, जिसमें से एक भी मैच जीत नहीं सकी. जबकि पाकिस्तान के साथ खेला जाने वाला मैच रद्द हुआ था और दोनों टीमों में 1-1 प्वॉइंट बांटे गए थे. इस तरह भारत के खाते में सिर्फ 1 अंक है. वहीं, अगले राउंड के लिए साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीमों ने क्वालीफाई किया है.
अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी टीम इंडिया
युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस टीम अपना आखिरी लीग मैच वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ सोमवार, 29 अप्रैल को खेलेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, रात 9 बजे से शुरू होगा. भारत के साथ-साथ ये वेस्टइंडीज चैंपियंस का भी आखिरी मैच है, क्योंकि वह भी अगले राउंड में जगह नहीं बना पाई. आपको बता दें, पिछली बार भारत की चैंपियन टीम ने ही ट्रॉफी उठाई थी, मगर इस बार तो वो टॉप-3 में भी नहीं पहुंच सकी.
कहां देख सकते हैं LIVE मैच?
इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. ये मैच भारतीय समयानुसार 9 बजे शुरू होगा और टॉस के लिए दोनों कप्तान 8.30 बजे मैदान पर उतरेंगे. वहीं, भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. इसके अलावा आप इन मैचों की अपडेट के लिए न्यूज नेशन वेबसाइट पर बने रहें, यहां आपको मैच से जुड़ी अहम जानकारी मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: 'शुभमन गिल तो अच्छे लड़के हैं, वो तो ऐसा सवाल पूछेंगे नहीं', सुनील गावस्कर ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आई बड़ी अपडेट, टीम में होने वाले हैं 3 बदलाव