IND vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आई बड़ी अपडेट, टीम में होने वाले हैं 3 बदलाव

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच से पहले भारत की प्लेइंग-11 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आइए जानते हैं क्या बदलाव हो सकते हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच से पहले भारत की प्लेइंग-11 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आइए जानते हैं क्या बदलाव हो सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 big update come for ind vs eng 5th test regarding team india playing 11

3 big update come for ind vs eng 5th test regarding team india playing 11 Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल पर खेला जाएगा. इस मैच को शुरू होने में 2 दिन बचे हुए हैं. इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से जुड़ी 3 बड़ी अपडेट सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम में अगले टेस्ट मैच में बदलाव तय है. आइए आपको बताते हैं कि लेटेस्ट अपडेट क्या है...

Advertisment

कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था और जो अपडेटेड टेस्ट टीम सामने आई है, उसमें भी कुलदीप का नाम है. रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि कुलदीप को अगले यानि 5वें टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.

आकाशदीप पर भी आई अपडेट

भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप की भी 5वें टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है. बर्मिंघम टेस्ट के हीरो रहे आकाशदीप को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोट लग गई थी और वह सिलेक्शन के लिए अवेलेवल नहीं थे. मगर, अब रिपोर्ट्स आई हैं कि आकाश अगले मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे.

जसप्रीत बुमराह पर जल्द होगा फैसला

हर कोई ये जानना चाहता है कि लगातार 2 टेस्ट खेल चुके जसप्रीत बुमराह क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे. मगर, अभी इसका जवाब मिलने में वक्त है. असल में, बुमराह को लेकर फैसला अगले 24 घंटे में लिया जाएगा और ये बात रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है.

कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह?

भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के कारण 5वें टेस्ट मैच से रूल्ड आउट हो चुके हैं. उनकी जगह नारायण जगदीशन को स्क्वाड में शामिल किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जगदीशन को दस्तानों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और वह अगले मैच में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है? जहां खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा कर भी भारतीय दिग्गज का भरोसा नहीं जीत पाए रवींद्र जडेजा, आया तीखा बयान

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment