IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा कर भी भारतीय दिग्गज का भरोसा नहीं जीत पाए रवींद्र जडेजा, आया तीखा बयान

IND vs ENG: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका थी, लेकिन फिर भी वह एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का दिल नहीं जीत सके.

IND vs ENG: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका थी, लेकिन फिर भी वह एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का दिल नहीं जीत सके.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ravindra jadeja does-not-have-the-ability-to-make-india-win-in-overseas conditions

ravindra jadeja does-not-have-the-ability-to-make-india-win-in-overseas conditions Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने ड्रॉ कराकर अपनी ताकत साबित की. ये ड्रॉ भारत के लिए किसी जीत से कम नहीं था, क्योंकि इंग्लैंड ने पहली पारी में ही 311 रन की लीड ले ली थी. इस ड्रॉ में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी अहम योगदान रहा, जो आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और मैच ड्रॉ करके ही नाबाद वापस लौटे. मगर, फिर भी जड्डू एक भारतीय दिग्गज का भरोसा नहीं जीत सके.

Advertisment

रवींद्र जडेजा को लेकर आया ऐसा बयान

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्ले से तो उन्होंने कंसिस्टेंटली रन बनाए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने में भी जड्डू का अहम योगदान रहा. लेकिन, इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान नवजोत सिंह सिद्धू ने जडेजा को लेकर बयान दिया है कि वह विदेश में भारत को टेस्ट मैच जिताने की क्षमता नहीं रखते.

उन्होंने कहा, 'मैंने रवींद्र जडेजा की कई बार तारीफ की है. कपिल देव एक बॉलिंग ऑलराउंडर थे और उन्होंने विदेश में ना जाने भारत को कितने टेस्ट मैच जिताए. मगर, जडेजा घर से बाहर ओवरसीस कंडीशंस में सिर्फ सपोर्टिंग रोल ही निभा पाते हैं. वह अपने ओवरों को जल्दी करते हैं, लेकिन वह विदेश में भारत को टेस्ट मैच नहीं जिता पाते और ये तो पहले ही टेस्ट मैच में साफ हो गया था.'

मैनचेस्टर में डटे रहे रवींद्र जडेजा

इंग्लैंड के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में एक वक्त ऐसा आ गया था, जहां भारत के हाथ से मैच निकल रहा था. इंग्लिश टीम ने 669 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त ले ली थी. इसके बाद भारत ने मैच को ड्रॉ कराने की ठान ली. पहले कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर 288 रनों की पार्टनरशिप की. फिर इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने पार्टनरशिप बनाई और मैच को ऐतिहासिक अंदाज में ड्रॉ कराया.

इस टेस्ट सीरीज में अगर रवींद्र जडेजा के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों में 454 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक आए हैं.वहीं, उन्होंने 8 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज हुई ड्रॉ, तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? ये है ICC का नियम

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सब छूटे पीछे

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Ravindra Jadeja भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment