IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रही है. सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं और भारत 1-2 से पीछे है. आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगा. मगर, क्या आपको मालूम है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज अगर ड्रॉ होती है, तो ट्रॉफी किसके पास रहेगी? आइए इससे जुड़े आईसीसी के नियम के बारे में बताते हैं.
ओवल में खेला जाएगा 5वां टेस्ट
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है. अब इस सीरीज का 5वां और आखिरी मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. उस मैच के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. अब देखने वाली बात होगी कि भारत उस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करता है, या फिर मेजबान इंग्लिश टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करती है.
सीरीड ड्रॉ होने पर कौन रखेगा ट्रॉफी?
ICC के नियम के मुताबिक, जब कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ होती है, तो ट्रॉफी उस टीम को दी जाती है, जिसने पिछली बार इस सीरीज को जीता हो. आपको बता दें, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का नाम पहले पदौदी ट्रॉफी था. पिछली बार भारत-इंग्लैंड के बीच जब ये टेस्ट सीरीज खेली गई थी, तब ये ड्रॉ पर खत्म हुई थी.
वहीं, उससे पहले 2018 में जब भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 4-1 से इंग्लैंड ने अपने नाम की थी. तब से ये ट्रॉफी इंग्लैंड के पास है. इसलिए यदि टेस्ट सीरीज ड्रॉ होती है, तो इंग्लैंड ट्रॉफी अपने नाम ही रखेगी.
5वें मैच के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें
जारी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बनाए हैं. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 90.22 के औसत से 722 रन बनाए हैं. जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स 25.24 के औसत से 17 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसके नाम है सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-10 में 7 भारतीय प्लेयर्स
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं नारायण जगदीशन? डोमेस्टिक रिकॉर्ड बता रहे हैं, क्यों पंत के रिप्लेसमेंट में इन्हें मिला मौका