IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसके नाम है सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-10 में 7 भारतीय प्लेयर्स

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. चलिए जानते हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन और विकेट लिए हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. चलिए जानते हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन और विकेट लिए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. अब दोनों टीमों के बीच पांचवा और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में रनों की खूब बारिश हुई है. वहीं गेंदबाजों ने भी दम दिखाया है. चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में...

भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Advertisment

शुभमन गिल (Shubman Gill) इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल अब तक 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 90 के औसत से कुल 722 रन बना चुके हैं. इस दौरान 4 शतक भी लगा चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. वहीं दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. राहुल अब तक 511 रननिकलेहैं, जिनमें 2 सेंचुरीभीशामिलहैं. चोटकेकारणसीरीजसेबाहरहोचुकेभारतीयउपकप्तानऋषभपंत 479 रनबनाकरतीसरेस्थानपरहैं. वहीं मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा चौथा नंबर पर हैं. हालांकि टॉप-5 में जो रूट का नाम शामिल नहीं है.

शुभमनगिल - 722 रन

केएल राहुल - 511 रन

ऋषभ पंत - 479 रन

रवींद्रजडेजा - 454 रन

जैमीस्मिथ - 424 रन

भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

भारत-इंग्लैंडसीरीज में अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टॉप पर हैं. स्टोक्स अब तक कुल 17 विकेट चटका चुके हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. सिराज भी 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. आकाश दीप और जोश टंग ने 11-11 विकेट चटकाए हैं. आकाश दीप इंजरी की वजह से चौथा टेस्ट मैच खेल नहीं पाए थे.

बेनस्टोक्स - 17 विकेट

जसप्रीतबुमराह - 14 विकेट

मोहम्मद सिराज - 14 विकेट

आकाशदीप - 11 विकेट

जोश टंग - 11 विकेट

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर ड्रा के बाद बौखलाई इंग्लैंड, एकमात्र टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: 5वें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत का झलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

joe-root जो रूट शुभमन गिल भारत-इंग्लैंड Shubman Gill india-vs-england ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment