New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/rishabh-pant-2025-07-28-16-43-40.jpg)
Rishabh Pant Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी यानी पांचवे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल छूने वाले पोस्ट शेयर किया है.
Rishabh Pant Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद भी पंत जज्बा दिखाते हुए दोबारा बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे, लेकिन अब ऋषभ पंत पांचवे यानी आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें कि पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया है. उनकी जगह पांचवे टेस्ट मैच के लिए नारायण जगदीसन को Team India के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस दौरान क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर पर लगी, जिसके बाद उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. हालांकि पंत फिर भी पहली पारी में दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे. दूसरी पारी में भी वो खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन उसकी जरूरत नहीं पड़ी और टीम इंडिया ने मैच ड्रॉ करवा लिया. अब पंत द ओवल में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी इंजरी के फोटो भी शेयर किया है. पंत ने लिखा, "मुझे मिलने वाले प्यार और सभी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं. यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है. जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में ढल जाऊंगा, मैं रिहैब शुरू करूंगा. धैर्य बनाए रखूंगा, दिनचर्या का पालन करूंगा और अपना 100% दूंगा. देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है. मैं उस काम को फिर से करने के लिए बेताब हूं जो मुझे पसंद है.'
🙌#RP17 pic.twitter.com/LlAZ7lJKDm
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 28, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट में नहीं मिली जीत तो इंग्लैंड ने स्क्वाड में किया बदलाव, टीम में खतरनाक ऑलराउंडर की हुई एंट्री
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने क्या सचमुच ड्रॉ के बाद हाथ मिलाने से किया था मना? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने