IND vs ENG: इंग्लैंड ने चौथा पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. चौथे टेस्ट में भारत से मिली कड़ी टक्कर के बाद इंग्लैंड टीम ने अपने स्क्वाड में एक बदलाव किया है, टीम में जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है. भारत-इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से 'द ओवल' के मैदान पर खेला जाएगा.
2-1 से अभी भी आगे है इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है. आखिरी टेस्ट जीतकर या फिर ड्रॉ कराकर इंग्लैंड इस सीरीज को अपने नाम कर सकती है. वहीं टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. वहीं लंबे समय बाद इंग्लैंड टीम में 31 साल के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की वापसी हुई है.
जेमी ओवरटन की इंग्लैंड टीम में वापसी
जेमी ओवरटन (Jamie Overton) अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. अब भारत के खिलाफ पांचने टेस्ट की प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल किया जाता है तो वो 3 साल बाद इंग्लैंड के लिए खेलते नजर आएंगे. वहीं जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में 7 विकेट और टी20 में कुल 11 विकेट चटकाए हैं.
भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने क्या सचमुच ड्रॉ के बाद हाथ मिलाने से किया था मना? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
यह भी पढ़ें: 'खेल चलता रहना चाहिए', भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में ये क्या बोल गए सौरव गांगुली, एशिया कप का किया समर्थन
यह भी पढ़ें: Ben Stokes Statement: 'उन्हें आउट करने के लिए हमने सब ट्राई किया', बेन स्टोक्स का ये बयान भारतीय फैंस को देगा तसल्ली